Advertisement

दिल्ली विधानसभा में छात्रों से जुड़े 2 मामलों को उठाएगी AAP

दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा में इस प्रकरण को उठाएंगे. भारद्वाज जेएनयू छात्राओं द्वारा प्रोफेसर अतुल जौहरी पर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस और जेएनयू प्रशासन द्वारा सही कार्रवाई नहीं करने पर सवाल करेंगे.

प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ जारी है विरोध-प्रदर्शन प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ जारी है विरोध-प्रदर्शन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ छात्रों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है.

दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा में इस प्रकरण को उठाएंगे. भारद्वाज जेएनयू छात्राओं द्वारा प्रोफेसर अतुल जौहरी पर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस और जेएनयू प्रशासन द्वारा सही कार्रवाई नहीं करने पर सवाल करेंगे.

Advertisement

इसके अलावा छात्रों से जुड़ा एक अन्य मामले पर भी आप विधायक की ओर से बहस की जाएगी. यह मामला एसएससी में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जुड़ा है. इस मामले को विधायक पंकज पुष्कर सदन में रखेंगे.

इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कई छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किए गए जेएनयू के प्रोफेसर अतुल जौहरी को जमानत दे दी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऋतु सिंह ने जौहरी की जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए प्रोफेसर को उनके खिलाफ दर्ज आठ प्राथमिकियों में प्रत्येक के लिए 30-30 हजार रुपए का मुचलका भरने का आदेश दिया.

प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद छात्र, प्रोफेसर और महिला अधिकार संगठन उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जेएनयू में यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ एक पीड़ित छात्रा ने धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि प्रोफेसर अतुल जौहरी लैब को अपना 'हरम' और खुद को वहां का 'राजा' कहते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement