Advertisement

दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों ने लगाए जय बजरंगबली के जयकारे

ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने बजरंगबली हनुमान की शपथ ली. उनके शपथ के बाद आप विधायकों ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाए.

चुनाव जीतने के बाद हनुमान मंदिर गए थे अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI) चुनाव जीतने के बाद हनुमान मंदिर गए थे अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

  • दिल्ली के विधायकों ने आज ली पद की शपथ
  • सौरभ भारद्वाज ने बजरंगबली की शपथ ली

दिल्ली विधानसभा में जय बजरंगबली के जयकारे लगे हैं. दरअसल, विधानसभा में सोमवार विधायकों को शपथ दिलाई जा रही थी. तभी ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने बजरंगबली हनुमान की शपथ ली. उनके शपथ के बाद आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाए.

Advertisement

सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हुआ था. सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शपथ ली. इसके अलावा बुराड़ी से विधायक संजीव झा और किराड़ी से विधायक ऋतुराज ने मैथिली भाषा मे शपथ ली. रिठाला से विधायक महेंदर गोयल ने ईश्वर, अल्लाह, गॉड और वह गुरु का नाम लेकर शपथ ली.

पढ़ें: अबकी बार यमुनापार: BJP को मिलीं 8 में 6 सीटें दिल्ली के इसी इलाके की

हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी को तो पहले ही दे दिया था. इसके बाद उनके विधायक सौरभ भारद्वाज ने हर महीने दिल्ली में सुंदर कांड का पाठ करवाने का ऐलान किया था. 18 फरवरी से इसकी शुरुआत भी हो गई थी.

Advertisement

रामवीर सिंह बिधूड़ी बने नता प्रतिपक्ष

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना है. इस चुनाव में बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, रामवीर सिंह बिधूड़ी, ओमप्रकाश शर्मा, अभय वर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल वाजपेयी, अजय महावर ने जीत हासिल की.

6 मंत्रियों के साथ केजरीवाल ने ली थी शपथ

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार यानी 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार में मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली की 70 में से 62 सीटें केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जीती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement