Advertisement

3 जुलाई तक चलेगा दिल्ली विधानसभा का सत्र, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली में बरसात से पहले सभी नालों की सफाई के लिए दिल्ली सरकार ने अपने ही लोक निर्माण विभाग और दिल्ली नगर निगम को सख्त निर्देश दिए गए थे ताकि इस बार जल भराव ना हो. लेकिन खुद सरकार के विधायक कह रहे हैं कि इन दोनों संस्थानों ने काम ठीक से नहीं किया है. इसलिए विधानसभा की पिटीशन समिति इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.

दिल्ली विधानसभा (फाइल फोटो) दिल्ली विधानसभा (फाइल फोटो)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:39 AM IST

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले ये सिर्फ दो दिन के लिए बुलाया गया था. लेकिन अब शुक्रवार यानी तीस जून और तीन जुलाई को भी विशेष सत्र के दौरान अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान याचिका समिति द्वारा नालों की साफ-सफाई को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट और गेस्ट टीचर्स को नियमित करने संबंधी मामले पर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है.

Advertisement

खास बात यह है कि दिल्ली में बरसात से पहले सभी नालों की सफाई के लिए दिल्ली सरकार ने अपने ही लोक निर्माण विभाग और दिल्ली नगर निगम को सख्त निर्देश दिए गए थे ताकि इस बार जल भराव ना हो. लेकिन खुद सरकार के विधायक कह रहे हैं कि इन दोनों संस्थानों ने काम ठीक से नहीं किया है. इसलिए विधानसभा की पिटीशन समिति इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.

दिल्ली विधानसभा में पिटीशन कमेटी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पिटिशन कमेटी की रिपोर्ट को पेश कर सकते हैं. समिति जांच करने गई तो ज़्यादातर जगहों पर नालों के अंदर कूड़ा मिला और ऐसा नहीं लग रहा था कि वहां पर सफाई फिलहाल में हुई है. इसमें लोक निर्माण विभाग और नगर निगम हैं, जहां अनियमितता पाई गई थी.

वैसे लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन हैं, लेकिन विधानसभा की पिटीशन कमेटी रिपोर्ट में अधिकारियों को जवाबदेह बताया जाएगा. साथ ही गेस्ट टीचर्स को नियमित करने संबंधी मामले पर भी मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement