Advertisement

दिल्लीः गाय को संभाल कर रखने की शिकायत की तो जान से मार डाला

दिल्ली में एक शख्स को उसके पड़ोसी से गाय की शिकायत करना महंगा पड़ गया. गाय का मालिक इस बात से इतना खफा हुआ कि उसने शिकायत करने वाले को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

दिल्ली में एक शख्स को उसके पड़ोसी से गाय की शिकायत करना महंगा पड़ गया. गाय का मालिक इस बात से इतना खफा हुआ कि उसने शिकायत करने वाले को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के बेगमपुर इलाके की है. जहां होशियार सिंह ने अपने घर के सामने पार्क में कुछ पेड़ पौधों के साथ केले का पेड़ भी लगा रखा था, जिसकी वे पूजा करते थे. होशियार सिंह के घर के बगल में जीतपाल अपने परिवार के साथ रहता है. जीतपाल ने घर में गाय पाल रखी हैं.

Advertisement

जीतपाल की गाय अक्सर होशियार सिंह का केले के पेड़ खा जाया करती थी. होशियार सिंह के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने जब भी इस बात की शिकायत जीतपाल से की तो वह लड़ने के लिए तैयार हो जाता था. बीते बुधवार की सुबह होशियार सिंह ने देखा कि एक बार फिर से गाय ने केले के पेड़ को खा लिया है.

यह देखकर वह शिकायत करने जीतपाल के घर गया, लेकिन जीतपाल उसके साथ झगड़ा करने लगा. इस झगड़े में दोनों के परिवार वाले भी शामिल हो गए. इस बीच जीतपाल अपने घर के अंदर गया और वहां से फावड़ा लाकर होशियार सिंह के सिर पर मार दिया.

वार इतना तेज था कि खून से लथपथ होकर होशियार सिंह वहीं गिर पड़े. घरवाले फौरन उन्हें लेकर संजय गांधी अस्पताल गए लेकिन वहां डॉक्टरों की हड़ताल थी, लिहाजा वे अम्बेडकर अस्पताल पहुंचे और फिर वहां से एलएनजेपी गए. इस बीच होशियार सिंह से सिर से काफी खून बह चुका था. इलाज के दूसरे दिन होशियार सिंह की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने शुरुआती दौर में मामूली धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, लेकिन होशियार सिंह की मौत के बाद कत्ल की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. होशियार सिंह के भाई भीम सिंह का आरोप है कि पुलिस ने शुरू में कार्यवाई करने से ही मना कर दिया था, अब होशियार सिंह की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे, अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement