Advertisement

जानें क्यों दिल्ली में साथ आईं BJP और AAP!

हैरानी की बात ये है कि तीनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों को 11-11 वोट मिले थे. यहां आम आदमी पार्टी के 8 सदस्य थे तो वहीं बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 6 सदस्य थे.

दिल्ली में साथ आईं BJP-AAP! दिल्ली में साथ आईं BJP-AAP!
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाली बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने क्या एमसीडी में एक दूसरे से हाथ मिला लिया है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि गुरुवार को हुए सिटी एसपी ज़ोन के चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. लेकिन स्थायी समिति सदस्य के लिए बीजेपी के उम्मीदवार ने बाजी मारी.

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि तीनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों को 11-11 वोट मिले थे. यहां आम आदमी पार्टी के 8 सदस्य थे तो वहीं बीजेपी के 3 और कांग्रेस के 6 सदस्य थे.

सिटी और सदर पहाड़गंज वार्ड समिति के चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षद मोहम्मद सादिक अध्यक्ष पद पर चुने गए जिन्हें कुल 17 वोटों में से 11 वोट मिले. यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रेरणा सिंह को हराया जिन्हें 6 वोट मिले जबकि बीजेपी के रविंद्र कुमार ने चुनाव पूर्व अपना नामांकन वापस ले लिया था.

जोन में उपाध्यक्ष पद पर भी आम आदमी पार्टी के जयकिशन गोयल निर्वाचित हुए. उन्हें भी 11 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सुलक्षणा को 6 वोट मिले.

दूसरी तरफ स्थायी समिति सदस्य के लिए कांग्रेस की सीमा ताहिरा को हराकर बीजेपी के अवतार सिंह चुने गए. इन्हें भी 17 में से 11 वोट हासिल हुए जबकि आप के राकेश कुमार ने चुनाव पूर्व अपना नामांकन वापस ले लिया था.

Advertisement

कुल 17 वोटों में से कांग्रेस के 6 वोट थे जबकि बीजेपी के 3 और आप के 8 वोट थे. ऐसे में आप के 8 और बीजेपी के 3 वोटों को मिलने पर संख्या 11 होती है जो कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी सदस्य के उम्मीदवारों को मिले वोट की संख्या है. यानी साफ है कि यहां बीजेपी और आप ने हाथ मिला लिया था.

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने कहा कि वैसे तो बीजेपी और आप एक दूसरे के दुश्मन बनते हैं लेकिन एक पद के लिए गले मिल गए जो बताने के लिए काफी है कि ये पार्टियां किसी भी हद तक गिर सकती हैं. बीजेपी और आप के नेता भले ही खुल कर कुछ ना बोलें लेकिन उनके उम्मीदवारों को मिले वोट साफ करते हैं कि सिटी एसपी ज़ोन में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने हाथ मिला लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement