Advertisement

पहले बोले 5 साल केजरीवाल, अब पानी के लिए फिर पांच सालः मनोज तिवारी

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अगले पांच साल बाद पानी की समस्या को दूर करने का सपना दिखा रही है. ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजमी है कि आखिर इतने समय तक केजरीवाल सरकार सोयी क्यों रही?

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
राम कृष्ण/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अगले पांच साल बाद पानी की समस्या को दूर करने का सपना दिखा रही है. ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजमी है कि आखिर इतने समय तक केजरीवाल सरकार सोयी क्यों रही?

मनोज तिवारी का यह बयान केजरीवाल की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पांच साल के बाद सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से पानी की किल्लत नहीं होगी. मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में कहा था कि पांच साल केजरीवाल सरकार, लेकिन जब पानी मांगा तो पार्टी कहती है कि फिर पांच साल तो फिर केजरीवाल ये क्यों नहीं बताते कि आखिर साढ़े तीन साल क्या किया?

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की पॉवर को लेकर तो उप राज्यपाल से कोई विवाद नहीं है और जल बोर्ड पूरी तरह से केजरीवाल सरकार के अधीन था, तो फिर केजरीवाल ठीक चुनाव से पहले अगले पांच साल का सपना क्यों दिखा रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल के इस अगले पांच साल के सपने का मतलब यह है कि साल 2019 और साल 2020 तक ये काम नहीं हो पाएगा.

उन्होंने कहा कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव और साल 2020 में दिल्ली के विधानसभा के चुनाव होंगे. आम आदमी पार्टी अभी से ही फिर समस्या सुलझाने के लिए पांच साल केजरीवाल सरकार करने लगी है, तो ऐसे में सवाल तो उठेगा कि आखिर साढ़े तीन साल बाद क्यों जागे, जबकि दिल्ली का हर इलाका पानी की समस्या से हर साल जूझता है.

Advertisement

मनोज तिवारी का यह बयान केजरीवाल की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'शहर के कुछ इलाके जल संकट का सामना कर रहे हैं. हम हालात को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. बोर्ड पानी की उपलब्धता अगले दो वर्षों में 15 से 20 फीसदी और पांच वर्षों में 50 फीसदी बढ़ाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू करने जा रहा है. उम्मीद है कि इसके बाद पानी की कोई कमी नहीं होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement