मनोज तिवारी का निशाना- IAS अफसरों ने केजरीवाल के मुंह पर कालिख पोत दी

मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'बीते कई दिनों से केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली में अधिकारी हड़ताल पर हैं. अब आईएएस अधिकारियों ने खुद मीडिया के सामने आकर की स्थिति स्पष्ट कर दी है कि वह काम कर रहे हैं.

Advertisement
मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल मनोज तिवारी और अरविंद केजरीवाल

वरुण शैलेश / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

दिल्ली में रविवार को हुए आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन और आईएएस अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर जमकर भड़ास निकाली है.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'बीते कई दिनों से केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली में अधिकारी हड़ताल पर हैं . अब आईएएस अधिकारियों ने खुद मीडिया के सामने आकर की स्थिति स्पष्ट कर दी है कि वह काम कर रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल के मुंह पर कालिख पोत दी है.अब सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है.

Advertisement

चार राज्यों के CM का दिल्ली में क्या काम

मनोज तिवारी शनिवार रात केजरीवाल को समर्थन करने आए 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर भी जमकर बरसे.  उन्होंने कहा कि चारों मुख्यमंत्रियों को पहले केजरीवाल से यह पूछना चाहिए कि दिल्ली में लोगों को पानी क्यों नहीं मिल रहा. दिल्ली में बिजली हर जगह क्यों नहीं है. क्या चारों राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री के कारनामों की भी जिम्मेदारी लेते हैं. उन्हें पूछना चाहिए केजरीवाल से कि मुख्य सचिव को थप्पड़ क्यों मारा? क्या ये मुख्यमंत्री भी अपने मुख्य सचिव के साथ ऐसे ही बर्ताव करते हैं.

दोबारा चुनाव एक मात्र विकल्प

दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'दिल्ली में दोबारा चुनाव ही एकमात्र विकल्प है. मुख्यमंत्री को फौरन इस्तीफा देकर जनता से जनादेश लेना चाहिए क्योंकि अधिकारियों समेत जनता का विश्वास सरकार से पूरी तरह से उठ गया.'

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी लगातार पानी के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेर रही है वहीं दूसरी तरफ रविवार को कांग्रेस ने भी पानी के मुद्दे पर दिल्ली में प्रदर्शन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement