Advertisement

दिल्ली BJP ने केजरीवाल के ख‍िलाफ लगाए पोस्टर, मुंह पर जड़ दिया ताला

दिल्ली बीजेपी ने पोस्टर के जरिए सवाल किया है कि पूर्व की शीला दीक्षित सरकार के दौरान 400 करोड़ रुपए के टैंकर घोटाले पर 'आप' सरकार चुप क्यों है?

करोलबाग इलाके में लगे पोस्टर करोलबाग इलाके में लगे पोस्टर
रवीश पाल सिंह/स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

दिल्ली बीजेपी ने टैंकर घोटाले को लेकर केजरीवाल सरकार की चुप्पी को निशाना बनाया है. पार्टी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में इस बाबत पोस्टर चस्पा किए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के होंठो पर ताला लगा हुआ है.

दिल्ली बीजेपी ने पोस्टर के जरिए सवाल किया है कि पूर्व की शीला दीक्षित सरकार के दौरान 400 करोड़ रुपए के टैंकर घोटाले पर 'आप' सरकार चुप क्यों है? दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा करते रहे हैं और उन्हें जवाब देना चाहिए कि वह इस मुद्दे पर क्यों चुप हैं, जिसे उनके ही मंत्री कपिल मिश्रा ने अगस्त 2015 में उठाया था.

Advertisement

विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कथित घोटाले पर केजरीवाल की चुप्पी उनके वास्तविक चरित्र को उजागर करती है.

'विकृत मानसिकता के शिकार हैं केजरीवाल'
उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फर्जी डिग्री पर मचे हंगामें पर कहा, 'ये लोग विकृत मानसिकता के शिकार हैं. ये सब को फर्जी और झूठा बोलकर अपनी राजनीति कर रहे हैं. अब तो दिल्ली वालों को डिग्री हाथ में लेकर चलना होगा, ना जाने किस मोड़ पर केजरीवाल मिल जाए और डिग्री मांग ले.'

विधायकों पर FIR को लेकर चुप्पी क्यों?
सतीश उपाध्याय ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'केजरीवाल सबकी डिग्री मांगते हैं. मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि वो दुनिया को बताते हैं कि वह इनकम टैक्स कमीश्नर रहे हैं. तो वो दुनिया के सामने सच रखें कि क्या वो वाकई कमिश्नर रहे हैं. केजरीवाल के 32 एमएलए पर एफआईआर दर्ज हैं, लेकिन वह उन पर चुप हैं. जब इनका विधायक जेल गया तो ये धरने पर बैठ गए.'

Advertisement

'उन्हें देश से माफी मांगनी होगी'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उनके नेता फर्जी-फर्जी करते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि वो लोग खुद फर्जी हैं. उनके एमएलए फर्जी हैं. सतीश उपाध्याय ने कहा कि पीएम की फर्जी डिग्री का झूठा शोर मचाने वाले केजरीवाल को देश से माफी मांगनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement