Advertisement

AAP के विज्ञापन पर भड़की बीजेपी, दे डाली कोर्ट जाने की धमकी

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से हाल में टीवी चैनलों पर दिए गए विज्ञापनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ‘उल्लंघन’ करार देते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर इन्हें तुरंत नहीं हटाया गया तो वह कोर्ट जाएगी.

CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल) CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से हाल में टीवी चैनलों पर दिए गए विज्ञापनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ‘उल्लंघन’ करार देते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर इन्हें तुरंत नहीं हटाया गया तो वह कोर्ट जाएगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने बयान जारी कर कहा कि हालांकि विज्ञापन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चेहरा नहीं दिखाया जा रहा रहा है, लेकिन बार-बार उनका नाम लेकर उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’ बताया जा रहा है. यही नहीं, इसमें अन्य दलों के नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया को खलनायक की तरह पेश किया जाना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का घोर ‘उल्लंघन’ है.

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने हाल में टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन देकर बताया है कि कैसे उसने दिल्ली में प्रशासन में सुधार किया है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement