Advertisement

जामिया फायरिंग: शाह से बोले केजरीवाल- दिल्ली की कानून व्यवस्था संभालिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दिल्ली में क्या हो रहा है. दिल्ली की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. कृपया दिल्ली की कानून व्यवस्था को संभालिए. जामिया फायरिंग पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में गोली चलाने की घटना हुई है जिसपर मैंने कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने पूछा-दिल्ली में यह क्या हो रहा है (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल ने पूछा-दिल्ली में यह क्या हो रहा है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

  • जामिया गोलीकांड पर केजरीवाल का सवाल
  • अमित शाह ने कहा- करेंगे कठोर कार्रवाई

दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग को लेकर राजनीति चरम पर है. एक ओर जहां विपक्षी दल मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला कर रहे हैं तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह कठोर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनसे सवाल पूछा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दिल्ली में क्या हो रहा है. दिल्ली की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. कृपया दिल्ली की कानून व्यवस्था को संभालिए.

Advertisement

दरअसल, जामिया फायरिंग पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली में गोली चलाने की घटना हुई है, उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा, केजरीवाल को EC का नोटिस

गौरतलब है कि गुरुवार 30 जनवरी को महात्मा गांधी का शहीदी दिवस है. बीते 15 दिसंबर से जामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर 7 के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र 30 जनवरी को राजघाट तक एक मार्च निकालना चाहते थे. नागरिकता संशोधन कानून की खिलाफत कर रहे इन छात्रों ने राजघाट तक सामूहिक पैदल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. हालांकि पहले गोली चलने की घटना और फिर पुलिस के चाक-चौबंद बंदोबस्त के चलते जामिया के प्रदर्शनकारी छात्र राजघाट या उसके आसपास तक भी नहीं पहुंच सके.

Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक नाबालिग ने फायरिंग की. जामिया इलाके के पास चली गोली में एक छात्र घायल हो गया. इस घटना पर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा और सीधा प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा. प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि जब बीजेपी सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि वो कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं. वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?

ये भी पढ़ें: शरजील के मोबाइल की तलाश में क्राइम ब्रांच, दोस्तों से भी होगी पूछताछ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement