Advertisement

दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ाने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर, कितनी बढ़ेगी यह तय नहीं

दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ना अब लगभग तय है. लेकिन कितनी यह अभी रहस्य ही है. दिल्ली के विधायकों की सैलरी इसलिए देशभर में सुर्खियों में है, क्योंकि एक विशेष कमेटी ने इनकी सैलरी 2.35 लाख रुपये करने की सिफारिश की थी. यानी देश में सबसे ज्यादा.

विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

आप सरकार ने दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ाने को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार देर रात उनके आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. हालांकि उन्होंने यह विवरण नहीं दिया कि विधायकों का वेतन प्रति माह कितना बढ़ेगा.

अब उपराज्यपाल की मंजूरी बाकी
सरकार अब स्वीकृत प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजेगी. तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी , जिसने विधायकों का वेतन करीब 2.35 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव दिया था. उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद दिल्ली के विधायकों का वेतन देश में सबसे ज्यादा होगा.

Advertisement

ये सिफारिशें की थी कमेटी ने
कमेटी ने वन टाइम अलाउंस 60 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की सिफारिश की थी. इसके अलावा मौजूदा मूल वेतन 12,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने, विधानसभा क्षेत्र के लिए भत्ता 18,000 से बढ़ाकर 50,000 करने की भी सिफारिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement