Advertisement

केजरीवाल ने महेश गिरी पर लगाया NDMC अफसर की हत्या का आरोप, BJP सांसद ने दी खुली चुनौती

महेश गिरी ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विनाश के समय लोगों की बुद्धि‍ विपरीत हो जाती है.

बीजेपी सांसद महेश गिरी बीजेपी सांसद महेश गिरी
स्‍वपनल सोनल/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश गिरी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर पर निगम के अफसर एमके खान की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग को इस बाबत एक चिट्ठी भी लिखी है. जबकि गिरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी है.

Advertisement

दूसरी ओर, महेश गिरी ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विनाश के समय लोगों की बुद्धि‍ विपरीत हो जाती है. गिरी ने इसके साथ ही केजरीवाल को खुली चुनौती दे दी है. बीजेपी सांसद ने कहा, 'एनडीएमसी अफसर की हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं है. अगर वो ऐसा कह रहे हैं तो साबित करें. मैं अब खुलेआम चुनौती देता हूं. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हम 19 जून को शाम 4 बजे एक ओपन डिबेट आयोजित कर रहे हैं, जिसमें मैं उन्हें बुलाने के लिए चिट्ठी लिख रहा हूं. वह आरोपों को साबित करें या राजनीति छोड़ दें.'

'मैंने कभी एलजी से कुछ नहीं कहा'
'आज तक' से खास बातचीत में महेश गिरी ने कहा, 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि. हम दोनों इंडिया अगेंस्ट करप्शन से निकले हैं, लेकिन उनका तरीका देखकर मैंने इंडिया अगेंस्ट करप्शन छोड़ दी. वो भी मेरा पास्ट जानते हैं और मैं भी. मुझे लगता है उन्हें कोई कंफ्यूजन हुआ है. एमए खान से मेरा कोई लेना-देना नहीं रहा. न ही इस संबंध में मैंने एलजी को ही कभी कुछ लिखा.'

Advertisement

'उनकी भाषा गांव के सरपंच जैसी भी नहीं'
महेश गिरी ने कहा कि करन सिंह तंवर से भी उनकी कोई बातचीत नहीं है. क्या वह केजरीवाल पर इस आराप के लिए मानहानि का केस करेंगे, इसके जवाब में गिरी ने कहा, 'मानहानि से बड़ी जनता की अदालत है. मैं चाहता हूं‍ कि केजरीवाल उसमें आएं. जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है वो कोई गांव का सरपंच भी नहीं करता. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से बात करने का तरीका होता है.'

'पीएम से कहकर छापा पड़वाइए'
गौरतलब है‍ कि नजीब जंग को लिखी नई चिट्ठी में केजरीवाल ने उन पर महेश गिरी और करन सिंह तंवर को नगर निगम के कर्मचारी की हत्‍या मामले में बचाने का आरोप भी लगाया है. केजरीवाल ने चिट्ठी में कटाक्ष करते हुए लिखा है, 'सौर नीति की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. ग्रीनपीस ने इसकी तारीफ की है. यहां तक कि संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु प‍रवर्तन ने इसे एक बड़ा कदम बताया है. कृपया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताकर दिल्‍ली के ऊर्जा मंत्री सत्‍येंद्र जैन के यहां सीबीआई का छापा पड़वाइए.'

'मोदी बहुत खुश हुए होंगे'
कर्मचारी की हत्‍या पर केजरीवाल ने तंज कसते हुए लिखा कि जंग ने बड़ी खूबसूरती से गिरी और तंवर को पुलिस की पूछताछ से बचा लिया. इससे मोदी बहुत खुश हुए होंगे. उन्‍होंने लिखा, 'अब मोदी जी को पूरा भरोसा हो गया होगा कि बीजेपी के लोग चाहे जितनी गुंदागर्दी करें, कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. आप उन्‍हें बचा लेंगे और झूठे केस करने की बात कह कर आम आदमी पार्टी को फंसाते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement