Advertisement

दिल्लीः लॉ अफसर की हत्या के मामले में छह लोग हिरासत में

दिल्ली के जामियानगर इलाके में वरिष्ठ अधिवक्ता और एनडीएमसी के लॉ अफसर की हत्या के मामले में दिल्ली के एक मशहूर होटल मालिक सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

दिल्ली के जामियानगर इलाके में वरिष्ठ अधिवक्ता और एनडीएमसी के लॉ अफसर की हत्या के मामले में दिल्ली के एक मशहूर होटल मालिक सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल मालिक के अतिरिक्त हिरासत में लिए गए लोगों में सुपारी लेकर हत्या करने वाला एक गिरोह शामिल है. जिसने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के कानूनी सलाहकार एम.एम. खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया होटल मालिक अपने होटल पर उसके होटल पर एनडीएमसी द्वारा लगाए गए करोड़ों रूपये के जुर्माने में छूट दिलवाने के लिए एम.एम. खान पर दबाव बना रहा था. उन्हें रिश्वत की पेशकश कर रहा था. लेकिन वह नहीं माने. बाद में खान को इस बारे में धमकी भी दी गई थी.

एम.एम. खान के परिजनों ने पुलिस को बताया कि खान को अज्ञात लोगों से धमकीभरे फोन आ रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान के फोन पर आई कॉल के डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.

गौरतलब है कि खान को सोमवार की शाम जामिया नगर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह अपनी कार से घर लौट रहे थे. हमलावरों ने उनकी कार को रोक लिया था और नजदीक से उन्हें गोली मार दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement