Advertisement

विपश्यना से लौटे केजरीवाल बोले- सीधी उंगली से घी नहीं निकलती, ऊपर बैठे हैं बड़े-बड़े गुंडे

नजफगढ़ के खैर डाबर गांव में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने हाई कोर्ट से उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई लड़ने के मामले पर सफाई दी.

केजरीवाल ने फिर उठाया दिल्ली को पूर्ण राज्य देने का मुद्दा केजरीवाल ने फिर उठाया दिल्ली को पूर्ण राज्य देने का मुद्दा
अंजलि कर्मकार/रोहित मिश्रा
  • ,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना कैंप में हिस्सा लेने के बाद शनिवार को पहली बार जनता से मुखातिब हुए. केजरीवाल ने बिना पीएम मोदी का नाम लिए उनपर निशाना साधा. दिल्ली सीएम ने कहा, जनता के काम करने के लिए उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है. ऊपर बड़े-बड़े गुंडे बैठे हैं, जहां सीधी उंगली से घी नहीं निकलेगी.'

दिल्ली में वोटर्स की कीमत कम क्यों?
नजफगढ़ के खैर डाबर गांव में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने हाई कोर्ट से उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों की लड़ाई लड़ने के मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा, 'जब हरियाणा में वोटर्स की कीमत कम नहीं है, तो फिर दिल्ली में वोटर्स की कीमत कम कैसे हो सकती है? दिल्ली तो देश की राजधानी है. केजरीवाल ने कहा कि जब हरियाणा में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार जनता के लिए फैसले ले सकती है, तो ऐसा दिल्ली में क्यों नहीं हो सकता.

Advertisement

फिर उठाया दिल्ली को पूर्ण राज्य देने का मुद्दा
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ये आम आदमी की मांग है. इसे पूरा किया जाना चाहिए. केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री ब्रह्म प्रकाश भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना चाहते थे और हमारी भी यही मांग है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement