Advertisement

अपनी विधानसभा में जनता से मिलने पहुंचे केजरीवाल, डेंगू की शिकायत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने केजरीवाल से एक बुजुर्ग महिला ने गंदगी और मच्छरों की शिकायत की.

जनता की समस्याएं सुनते सीएम अरविंद केजरीवाल जनता की समस्याएं सुनते सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने केजरीवाल से एक बुजुर्ग महिला ने गंदगी और मच्छरों की शिकायत की.

 

दरअसल, जब केजरीवाल आरके आश्रम के नज़दीक एक कॉलोनी में पहुंचे तो एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें रोक लिया. वीडियो में बुजुर्ग महिला कूड़े की तरफ इशारा करते हुए केजरीवाल को कह रही हैं कि 'देखिये पानी में किस तरह मच्छर पनप रहे हैं.' महिला के इस सवाल केजरीवाल ने कहा कि 'एक बार पूरे इलाके की सफाई करा देता हूं, उसके बाद डायरेक्टर को बुलाकर पूछूंगा'.

Advertisement

 

बता दें कि हर रविवार को अरविंद केजरीवाल अपनी विधानसभा में जाकर लोगों से मुलाक़ात करते हैं. एक अन्य वीडियो में केजरीवाल लोगों से बात करते हुए कह रहे हैं कि "मैं हर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे अपने घर पर बिना अपॉइंट्मेंट के मिलता हूं, कोई भी समस्या हो तो आप मुझे आकर मिल सकते हैं. इसके अलावा हर इतवार को अपनी विधानसभा में निकलता हूं. हर इलाके में जाने की लिस्ट बना रखी है लेकिन आप अपने इलाके में पहले बुलाना चाहते हो तो मैं आ जाऊंगा.'

 

केजरीवाल से शिकायती वीडियो में एक महिला केजरीवाल को बताती है कि पूरा इलाका कूड़े और पार्किंग की समस्या से परेशान है. इस बीच एक शख्स ने कमजोर हो चुके पेड़ की तरफ इशारा किया और बताया कि कॉलोनी के पूरे पेड़ झुक चुके हैं. वहीं कई महिलाओं इलाके में सफाई को लेकर भी सीएम केजरीवाल से शिकायत की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि सफाई का जिम्मा एनडीएमसी के पास है. हालांकि, केजरीवाल ने सफाई कराने का आश्वासन जरूर दिया.

Advertisement

 

वहीं नई दिल्ली विधानसभा कॉलोनी में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने लोगों को अस्पतालों की मुफ्त सेवा के बारे में बताया. वहीं इस बीच एक शख्स ने सरकारी अस्पताल में फ्री दवाई न मिलने की शिकायत की.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement