Advertisement

दिल्ली में पानी की किल्लत पर उबाल, कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन

राजेंद्र नगर में सरकार के खिलाफ किए गए मटका फोड़ प्रदर्शन में अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि आम आदमी का पानी पांच सितारा होटलों को दिया जा रहा है.

माकन ने किया प्रदर्शन का नेतृत्व माकन ने किया प्रदर्शन का नेतृत्व
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत पर कांग्रेस पार्टी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर पानी माफिया से मिले होने का आरोप लगाया. दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के मुताबिक पानी माफिया से केजरीवाल सरकार की सांठगांठ है.

दरअसल राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत से राजनीतिक उबाल मच गया है. दिल्ली कांग्रेस भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई है. राजेंद्र नगर में सरकार के खिलाफ किए गए मटका फोड़ प्रदर्शन में अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि आम आदमी का पानी पांच सितारा होटलों को दिया जा रहा है.

Advertisement

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में पांच सितारा होटलों को गरीबों के हिस्से का पानी दे रही है और केजरीवाल सरकार के संरक्षण में पानी माफिया दिल्ली में पहले से ज्यादा सक्रिय होकर काम कर रहा है. हरियाणा से पानी नहीं मिलने के तर्क को दिल्ली कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया.

प्रदेश अध्यक्ष माकन के मुताबिक शीला सरकार के वक्त भी हरियाणा पानी देने में आनाकानी किया करता था लेकिन दिल्ली में पानी की इतनी भयंकर किल्लत कभी भी नहीं होने दी गई. माकन के मुताबिक हरियाणा सरकार से विवाद को केजरीवाल सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस्तेमाल कर रही है.

जाहिर है जैसे-जैसे बढ़ती गर्मी अपने तेवर दिखाएगी दिल्ली में पानी की किल्लत का मुद्दा राजनीतिक उबाल का कारण बनेगा. साफ है कि सवाल सीधे मुख्यमंत्री और जल मंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछे जाएंगे और ज्यादा समय तक उनकी चुप्पी विपक्ष को और भी आक्रामक होने का मौका देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement