Advertisement

यौन उत्पीड़न मामले में आज पहली बार पचौरी से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

यौन उत्पीड़न मामले में फंसे 'द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टियूट' (टेरी) के पूर्व चीफ आरके पचौरी से दिल्ली पुलिस बुधवार को पहली बार पूछताछ करने वाली है. पचौरी पर एक रिसर्च एनालिस्ट ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

आरके पचौरी की फाइल फोटो आरके पचौरी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

यौन उत्पीड़न मामले में फंसे 'द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टियूट' (टेरी) के पूर्व चीफ आरके पचौरी से दिल्ली पुलिस बुधवार को पहली बार पूछताछ करने वाली है. पचौरी पर एक रिसर्च एनालिस्ट ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ अधि‍कारियों की एक टीम बुधवार सुबह या शाम को पचौरी के घर पहुंचेगी. समझा जा रहा है कि पूछताछ करने वाली इस टीम में कम से कम तीन सदस्य होंगे, जिनमें एक इंस्पेक्टर और एक जांच अधि‍कारी का होना तय है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने पीड़ि‍त महिला की शि‍कायत के आधार पर सवालों की एक सूची तैयार की है.

टेरी ने पाया था दोषी
गौरतलब है कि इससे पूर्व टेरी की आंतरिक जांच में पचौरी को दोषी पाया गया है. संस्था ने आरोप लगाने वाली रिसर्च एनालिस्ट को मामले में दोषमुक्त बताया गया है. आतंरिक शिकायत कमिटी में पाया गया कि पचौरी ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया. साथ ही पचौरी ने संस्थान की नीतियों का उल्लंघन करते हुए पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न किया. सूत्रों के मुताबिक, पचौरी को गलत व्यवहार का दोषी मानते हुए पीड़िता को हर्जाना देने की बात कही गई है. कमेटी ने पचौरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement