Advertisement

किरकिरी पर CPCB-NGT की अधिकारियों को फटकार, ऐसे मौसम में क्यों कराया मैच?

अब केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली में मैच कराने को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा कि अगर इस प्रकार के मौसम की आशंका थी, तो हेल्थ एडवाइजिरी क्यों नहीं जारी करवाई गई. दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर एनजीटी ने भी अधिकारियों की आलोचना की है.

फोटो साभार - BCCI फोटो साभार - BCCI
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

राजधानी दिल्ली में भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट मैच में खेल से ज्यादा ध्यान स्मॉग ने खींचा है. मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान जिस तरह श्रीलंकाई टीम मास्क लगाकर उतरी उससे पूर्व खिलाड़ी गुस्से में है, तो कई हस्तियों ने दिल्ली के प्रदूषण पर भी सवाल उठाए हैं.  

अब केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली में मैच कराने को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा कि अगर इस प्रकार के मौसम की आशंका थी, तो हेल्थ एडवाइजिरी क्यों नहीं जारी करवाई गई. दिल्ली की वायु गुणवत्ता को लेकर एनजीटी ने भी अधिकारियों की आलोचना की है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हवा गुणवत्ता काफी खराब है. एअर क्वालिटी इंडेक्स लगातार 300 और 400 के बीच में घूम रहा है. 19 अक्टूबर को तो यह आंकड़ा 403 तक पहुंचा था.

अभी ऐसा है हाल -

CPCB ने कहा है कि जब हमें पता है कि अभी हवा की गुणवत्ता ठीक नहीं है, इस आधार पर दिल्ली में अभी आउटडोर गेम का आयोजन नहीं करवाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इस बारे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को सूचना देनी चाहिए थी. लगातार हेल्थ एडवाइजिरी भी जारी की जा रही हैं, हम सभी को इनपर ध्यान देना चाहिए.

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने अनुमिता ने कहा कि सरकार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता पर काम करना चाहिए, खास कर जब अंतरराष्ट्रीय खेल की बात हो. हमने ऐसा ही 2010 कॉमनवेल्थ के दौरान किया था.

Advertisement

आपको बता दें कि दूसरे दिन के दूसरे सत्र में भारत जब पांच विकेट खोकर 509 रनों पर था तभी श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू गमागे को परेशानी हुई और खेला रोका गया. इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खराब वातावरण की शिकायत मैदानी अंपायरों से की. जिसके कारण तकरीबन 15 मिनट का खेल रुका. जिसके बाद काफी बवाल हुआ था, श्रीलंकाई टीम के रवैये से परेशान होकर भारत ने अपनी पारी घोषित कर दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement