Advertisement

दिल्ली पुलिस ने क्रिकेट सट्टा रैकेट का किया खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने क्रिकेट सट्टा रैकेट का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने सोमवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया.

क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर) क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

  • क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टा रैकेट का किया खुलासा
  • 11 लोग गिरफ्तार, 7 लैपटॉप पुलिस ने किया जब्त

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने क्रिकेट सट्टा रैकेट का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने सोमवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 70 मोबाइल फोन, 2 टीवी, रजिस्टर और 7 लैपटॉप को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि इस रैकेट ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान 2 करोड़ रुपये का सट्टा लगवाया था.

Advertisement

क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी के मामले सबसे ज्यादा देखे जाते हैं. भारत में सट्टेबाजी अवैध है, लेकिन बड़े स्तर पर सट्टा रैकेट चलाया जाता रहा है. पुलिस आए दिन सट्टेबाजों को मैच के दौरान गिरफ्तार करती है.

इससे पहले बीते साल 24 नवंबबर 2019 कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में 3 को ईडन गाडर्न्स से गिरफ्तार किया था.  सभी आरोपी मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा लगा रहे थे.

सट्टेबाजों के दो सहयोगियों को कोलकाता के दक्षिणी इलाके सदर स्ट्रीट से पकड़ा गया था. कोलकाता पुलिस ने संभू दयाल, मुकेश गेरे और चेतन शर्मा को एंडी राउडी सेक्शन के तहत गिरफ्तार किया था. ईडन गार्डन्स के जी-1 ब्लॉक से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement