Advertisement

दिल्ली में डेंगू, चिकुनगुनिया का कहर, 5 साल का रिकॉर्ड टूटा

बदलते मौसम के साथ दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा आंकड़े मलेरिया के बढ़े हैं. मलेरिया के केस ने बीते 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

नालों में गंदगी नालों में गंदगी
अंकित यादव/शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

बदलते मौसम के साथ दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा आंकड़े मलेरिया के बढ़े हैं. मलेरिया के केस ने बीते 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जबकि मलेरिया रोकथाम के लिए विभाग के पास फॉगिंग के ऑर्डर तक नहीं आए हैं.

 

दिल्ली के ओखला इलाके में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले बड़ी संख्या में सामने आते हैं. इसकी पड़ताल के लिए दिल्ली आजतक की टीम स्पॉट पर पहुंची. दिल्ली की ओखला झील में ब्रीडिंग होती नजर आई.

Advertisement

वहीं दिल्ली नगर निगम के मलेरिया रोकथाम विभाग में पड़ताल करने के दौरान ये पाया कि अभी तक फॉगिंग के आर्डर तक नहीं आए हैं.  ऐसे में मच्छर मारने वाली मशीने बेकार पड़ी हैं.

 

आंकड़ों की बात की जाए तो  

-2017 में मलेरिया के कुल 94 मामले सामने आए.

-जुलाई के पहले हफ्ते में 23 मामले सामने आए.

-ये बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस हैं.

 

वहीं अगर डेंगू की बात करें तो इस साल अब तक कुल 60 मामले सामने सामने आ चुके हैं. जिसने बीते 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजधानी में 8 जुलाई तक डेंगू के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है.

 

साल-दर साल 8 जुलाई तक डेंगू केस

2013- 08

2014- 13

2015- 21

2016- 14

2017- 60

Advertisement

 

हालांकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन शिखा राय के मुताबिक बीते सालों के मुकाबले इस साल अवेयरनेस बढ़ी है. वहीं विपक्ष के नेता अभिषेक दत्त ने जमकर हमला बोला है.  उन्होंने कहा कि इतने दिन बीतने के बावजूद अभी तक कमेटी का गठन नहीं हुआ है.

 

कल्याणपुरी में मोहल्ला क्लीनिक के सामने नाले में मच्छर

कल्याणपुरी में मोहल्ला क्लीनिक के सामने वाला नाला पूरी तरह खुला है. इस नाले की सफ़ाई पिछले कई दिनों से नहीं हुई है. जिसके चलते यहां मच्छर पनप रहे हैं. बारिश के बाद यहां के हालात और बदतर होते जा रहे हैं.

 

बहरहाल, आंकड़ें और नालों की गंदगी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि एक बार फिर से डेंगू और चिकनगुनिया दिल्ली पर कहर बरपाने को तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement