Advertisement

...जब अचानक एमसीडी अस्पताल जा पहुंचीं मेयर

मेयर ने दौरे के बाद बताया कि मरीजों के लिए की गई व्यवस्था से वो संतुष्ट हैं. हिंदुराव अस्पताल का पूरा स्टाफ डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया से निपटने के लिए तैयार है.

औचक निरीक्षण पर पहुंचीं मेयर औचक निरीक्षण पर पहुंचीं मेयर
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

उत्तरी दिल्ली की महापौर प्रीती अग्रवाल ने बुधवार को नॉर्थ एमसीडी के सबसे बड़े अस्पताल हिंदुराव अस्पताल का औचक दौरा किया. उनके दौरे का मकसद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों के लिए की गई तैयारियों को देखना था.

औचक निरीक्षण करने पहुंचीं मेयर

मेयर के इस दौरे की किसी को भी जानकारी नहीं थी. दोपहर अचानक मेयर हिंदुराव अस्पताल पहुंची और वर्षाजनित बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ-साथ कई दूसरे वार्डों का भी जायजा लिया. इस दौरान मेयर ने जच्चा-बच्चा वॉर्ड, फिजियोथेरेपी वार्ड, औषधालय का भी दौरा किया.

Advertisement

अस्पताल की व्यवस्था संतुष्ट हुईं मेयर

मेयर ने दौरे के बाद बताया कि मरीजों के लिए की गई व्यवस्था से वो संतुष्ट हैं. हिंदुराव अस्पताल का पूरा स्टाफ डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया से निपटने के लिए तैयार है. अस्पताल में सभी जरूरी दवाईयों को इक्ट्ठा कर लिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और वक्त पर पूरा इलाज मिल सके.

बढ़ रहे हैं मलेरिया के मामले

दौरे के वक्त मेयर प्रीति अग्रवाल ने वहां भर्ती मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की और उनसे कमियों के बारे में पूछा. मेयर का ये दौरा ऐसे वक्त हुआ है जब दिल्ली में मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में मलेरिया के कुल 162 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 161 मामले चिकनगुनिया के हैं तो वहीं डेंगू के 109 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. ये सभी आंकड़े एमसीडी की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में सामने आए जिसमें 1 जनवरी से 8 जुलाई तक के आंकड़े शामिल हैं.

Advertisement

दवाइयों के छिड़काव में लगा MCD

बुधवार को भी एमसीडी की मलेरिया विभाग की एक टीम पुरानी दिल्ली की कूचा पंडित इलाके में पहुंची और दवाइयों का छिड़काव किया. हालांकि निगम को अपनी कोशिशों को और तेज करना होगा क्योंकि बारिश और उमस के कारण मच्छरों की उत्पत्ति के लिए ये मौसम उपयुक्त बना हुआ है, जो कि दिल्ली के लिए चिंता की बात है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement