Advertisement

दिल्ली: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन, डिप्टी मेयर के दफ्तर पर हुआ प्रदर्शन

घेराव के दौरान सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और एमसीडी के साथ साथ दिल्ली सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया. सभी सफाई कर्मचारी पहले पटपड़गंज चेस्ट क्लीनिक पर इकट्ठा हुए और फिर वहां से रैली के ज़रिए डिप्टी मेयर के दफ्तर तक गए. डिप्टी मेयर के दफ्तर पर पहुंच कर सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा फेंका और डिप्टी मेयर का पुतला जलाया.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सफाई कर्मचारियों की हड़ताल
अंकुर कुमार/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

पूर्वी दिल्ली के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का शुक्रवार को तीसरा दिन था. हड़ताल के तीसरे दिन सफाई कर्मचारियों ने पूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर बिपिन बिहारी सिंह का पुतला दहन किया और उनके दफ्तर पर कूड़ा फेंक कर प्रदर्शन किया.

घेराव के दौरान सफाई कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और एमसीडी के साथ साथ दिल्ली सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया. सभी सफाई कर्मचारी पहले पटपड़गंज चेस्ट क्लीनिक पर इकट्ठा हुए और फिर वहां से रैली के ज़रिए डिप्टी मेयर के दफ्तर तक गए. डिप्टी मेयर के दफ्तर पर पहुंच कर सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा फेंका और डिप्टी मेयर का पुतला जलाया.

Advertisement

कम दिखा हड़ताल का असर

शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का तीसरा दिन था. अब हड़ताल का असर कम दिख रहा है. गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के ढलाव घरों से कूड़ा बाहर सड़क पर आना शुरू हो गया था, लेकिन शुक्रवार को हालात थोड़े बेहतर दिखे. ढलाव घरों पर कूड़ा तो था, लेकिन सम्भला हुआ था. ढलाव घरों पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि वो हड़ताल में तो शामिल है, लेकिन वो कूड़ा भी उठा रहे हैं. संजय झील के पास एमसीडी ढलाव घर का कूड़ा रात को ही उठा लिया गया.

डिप्टी मेयर ने हड़ताल को खत्म बताया

पूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म बताया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर सफाई कर्मचारियों की सितम्बर की तनख्वाह दी जा चुकी और वो हड़ताल में शामिल नहीं हैं. फिर भी जो बिना बात हड़ताल कर रहे हैं वो आम आदमी पार्टी के इशारे पर काम कर रहे हैं. डिप्टी मेयर ने चेतावनी दी है कि जो कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं उनको दि‍वाली का बोनस नहीं दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement