Advertisement

दिल्ली का सरदार कौन? 9 सीटों पर असर, जरनैल-लवली और बग्गा में टक्कर

दिल्ली में सिख मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं. अकाली दल ने दिल्ली के दंगल में बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. ऐसे में सिख वोटर को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान मचा हुआ है. तीनों पार्टियों ने अपने-अपने सिख चेहरों को भी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में देखना है कि सिख समुदाय का दिल कौन जीत पाएगा?

Delhi assembly election 2020:मनोज तिवारी, अरविंद केजरीवाल, सुभाष चोपड़ा Delhi assembly election 2020:मनोज तिवारी, अरविंद केजरीवाल, सुभाष चोपड़ा
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

  • दिल्लीविधानसभा चुनाव में सियासी संग्राम तेज
  • 12% सिख वोटर्स, 9 सीटों पर सियासी असर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शह-मात का खेल जारी है. बीजेपी की 21 साल पुरानी सहयोगी अकाली दल ने दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सिख समुदाय को साधने को लेकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय संग्राम है. AAP के सिख चेहरा जनरैल सिंह हैं तो कांग्रेस में सारा दारोमदार अरविंदर सिंह लवली के कंधों पर है. वहीं, बीजेपी ने सिख फेस के तौर पर अपने फायर ब्रिगेड युवा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को मैदान में उतारा है. ऐसे में देखना है कि दिल्ली की सत्ता की जंग में असल सरदार कौन साबित होता है?

Advertisement

दिल्ली में सिख मतदाताओं का कितना प्रभाव

दिल्ली में सिख समुदाय की 12 फीसदी आबादी है और 9 विधानसभा सीटों पर इनकी अहम भूमिका है. इनमें राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, मोती नगर, राजेंद्र नगर, ग्रेटर कैलाश, जंगपुरा और गांधी नगर विधानसभा सीट शामिल है. इन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस-AAP के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

मौजूदा समय में दिल्ली में 9 सिख बहुल विधानसभा सीटों में से आठ विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और एक सीट राजौरी गार्डन को बीजेपी 2017 के उपचुनाव में जीत सकी थी. इसके अलावा कांग्रेस के पास एक भी विधायक नहीं है. 2015 के विधानसभा चुनाव में सिखों की पहली पसंद आम आदमी पार्टी बनी थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में यह समीकरण बदल गए थे.

2019 में सिख इलाकों में खिला कमल

Advertisement

सिख बहुल इलाकों में बीजेपी की एकतरफा जीत हुई थी. इससे साफ जाहिर है कि सिख समुदाय ने आम आदमी पार्टी की तुलना में बीजेपी को ज्यादा वोट किया था. लोकसभा चुनाव 2019 में सिख बहुल इलाकों में बीजेपी को 4,94,710, कांग्रेस को 2,29,347 और AAP को 1,67,229 वोट मिले थे. इसके पीछे वजह थी 1984 सिख दंगा मामला, जिसे लेकर कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा था.

अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस का चेहरा

दिल्ली में सिख समुदाय का कांग्रेस चेहरा पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली माने जाते हैं. लवली कांग्रेस से एक बार फिर गांधी नगर सीट से मैदान में उतरे हैं, वो इसी सीट से चार पांच बार विधायक बन हैं. शीला सरकार में मंत्री रहे और दिल्ली में पार्टी की कमान भी संभाल चुके हैं. ऐसे में लवली के ऊपर सिखों के दिल से 1984 की नाराजगी को दूर कर पार्टी में दोबारा से जोड़ने की चुनौती है.

AAP का जनरैल सिंह पर दांव

सिख चेहरे के तौर पर केजरीवाल अपने नेता जनरैल सिंह को आगे बढ़ा रहे हैं, ये पार्टी के युवा चेहरा माने जाते हैं. आम आदमी पार्टी ने दूसरी तिलक नगर सीट से मैदान में उतारा है. 2015 में इसी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. दिल्ली की सिख बहुल दो सीटों पर AAP ने गैर सिखों को टिकट दिया है. ऐसे में जनरैल सिंह के सामने सिख वोटर के दोबारा से पार्टी में लाने की चुनौती है.

Advertisement

बीजेपी का बग्गा पर भरोसा

बीजेपी सिख समुदाय को साधने के लिए कई सीटों पर सिख उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें आरपी सिंह को बीजेपी ने राजेंद्र नगर और तेजिंदर सिंह बग्गा को हरि नगर से उतारा है. बीजेपी के ये दोनों सिख चेहरे माने जाते हैं. आरपी सिंह की जहां गंभारी नेता की तौर पर पहचान है तो बग्गा फायर ब्रिगेड युवा नेता हैं. इसके अलावा बीजेपी ने सिख समुदाय को साधने के लिए सिख इलाकों में लोहड़ी का त्योहार मनाने का दांव चला था. हालांकि अकाली दल के छिटक जाने से बीजेपी के लिए इन सीटों पर समीकरण को दुरुस्त करने की बड़ी चुनौती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement