Advertisement

किरण बेदी की तारीफ के बाद बोले शांति भूषण, सत्ता के भूखे हो गए हैं केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संरक्षक शांति भूषण ने बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी की तारीफ की है. उन्होंने अंग्रेजी अखबार 'इकनॉमिक टाइम्स' से बातचीत में कहा कि किरण बेदी उतनी ही बेहतर सीएम कैंडिडेट हैं, जितने कि केजरीवाल. शांति भूषण ने कहा, 'किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाना बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक है.'

किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

आम आदमी पार्टी के संरक्षक शांति भूषण ने बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी की तारीफ करने के बाद अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोला है. शांति भूषण ने गुरुवार को 'आज तक' से कहा कि केजरीवाल सत्ता के भूखे हो गए हैं. दूसरी ओर शांति भूषण के बयान से बैकफुट पर आए अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. बयान पर बवाल बढ़ता देख प्रशांत भूषण को भी आगे आकर पिता के बात से असहमति जाहिर करनी पड़ी है. (मैं केजरीवाल को वोट दूंगा, क्योंकि...)

Advertisement

उन्होंने अंग्रेजी अखबार 'इकनॉमिक टाइम्स' से बातचीत में कहा कि किरण बेदी उतनी ही बेहतर सीएम कैंडिडेट हैं, जितने कि केजरीवाल. शांति भूषण ने कहा, 'किरण बेदी को सीएम कैंडिडेट बनाना बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक है.'

शांति भूषण ने कहा, 'मैं किरण को अच्छी तरह जानता हूं. अगर वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनती हैं तो दिल्ली को बेहद ईमानदार सरकार देंगी. अगर वह जीतती हैं और सरकार बनाती हैं तो लोग खुश होंगे.' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह किरण बेदी की तारीफ कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें बीजेपी पसंद है.

भूषण ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा सांप्रदायिक है, इसलिए वह उनका विरोध करते हैं. उन्होंने किरण बेदी को सेक्युलर और ईमानदार बताते हुए कहा कि अगर वह आप की तरफ से मुख्यमंत्री बनतीं तो ज्यादा अच्छा होता.

Advertisement

अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके आंदोलन का हिस्सा रहा कोई एक शख्स अब दिल्ली का सीएम बनने वाला है, इस बात से उन्हें खुश होना चाहिए. शांति भूषण आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक हैं. उनके बेटे प्रशांत भूषण अब भी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं.

हम शांति भूषण से बात करेंगे : केजरीवाल

शांति भूषण की ओर से किरण बेदी की तारीफ किए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम उनसे बात करेंगे और उनके सामने तथ्य रखेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि वह हमारी बात को समझेंगे.

चार बार नौकरी छोड़कर भाग गई थीं किरण बेदी : आशुतोष

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि किरण बेदी चार नौकरी छोड़कर भाग गई थीं. होम मिनिस्ट्री ने पार्लियामेंट में कहा था कि किरण बेदी किसी पोस्ट के लायक नहीं हैं. ये तथ्य शांति जी को पता नहीं है, इसलिए उन्होंने ऐसा कह दिया. वह हमारे सीनियर नेता हैं, हम उनसे बात करेंगे, लेकिन हमारी राय एक है. वैसे भी हमारी पार्टी में डेमोक्रेसी है. शांति भूषण को अपनी बात रखने का पूरा हक है, लेकिन पार्टी उनकी बात से सहमत नहीं है.

मैं पिता की बात से असहमत : प्रशांत भूषण

Advertisement

दूसरी ओर प्रशांत भूषण ने अपने पिता की बात से असहमति जताते हुए कहा कि किरण बेदी अवसरवादी हैं. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए ऑफ कैमरा यह बात कही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement