
मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर जिन्ना समर्थक होने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल बोले- BJP जीती तो फ्री पानी-बिजली और बस यात्रा होगी बंद
कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अन्ना-अन्ना करने वाले जिन्ना-जिन्ना करने लगे तो हम जैसे देशभक्त अलग हो गए. कपिल मिश्रा ने खुद को ईमानदार बताते हुए कहा कि मैं सरकार में मंत्री रहा, लेकिन एक पैसे का आरोप नहीं है. केजरीवाल सरकार पर बरसते हुए कहा कि एक भी हॉस्पिटल नहीं बनाया, एक भी स्कूल नहीं बनाया लेकिन चुनाव के लिए शाहीन बाग बनाकर रख दिया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के लिए BJP का घोषणापत्र, 2 रुपये किलो आटा-छात्राओं को मुफ्त स्कूटी का वादा
कपिल मिश्रा ने कहा कि मॉडल टाउन के विधायक ने कोई काम काम नहीं किया. मोदी है तो मुमकिन है दिल्ली में भी मुमकिन है.
दरअसल मई 2017 में कपिल मिश्रा के तेवरों ने अरविंद केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी के नेताओं की नींद उड़ा दी थी. कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. कपिल मिश्रा ने एसीबी में भी शिकायत की थी.