Advertisement

दिल्ली के लोधी एस्टेट में फायरिंग, CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को मारी गोली, फिर किया सुसाइड

देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लोधी एस्टेट में फायरिंग हुई है. ये घटना एक कोठी में हुई है. मौके पर तमाम सीनियर अफसर पहुंच गए हैं. लोधी एस्टेट एरिया नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आता है. यहां पर नेताओं से लेकर बड़े कारोबारियों का घर है.

दिल्ली के पॉश इलाके में सुनी गई गोलियों की आवाज (प्रतीकात्मक तस्वीर) दिल्ली के पॉश इलाके में सुनी गई गोलियों की आवाज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

  • दिल्ली के पॉश इलाके में सुनी गयी गोलियों की आवाज
  • लोधी एस्टेट में फायरिंग के बाद इलाके में फैली सनसनी

देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके लोधी एस्टेट में फायरिंग हुई है. ये घटना एक कोठी में हुई है. मौके पर तमाम सीनियर अफसर पहुंच गए हैं. लोधी एस्टेट एरिया नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आता है. यहां पर नेताओं से लेकर बड़े कारोबारियों का घर है. पॉश इलाके में गोलियों की आवाज के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Advertisement

ताजा जानकारी के मुताबिक इस सनसनीखेज गोलीकांड में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो कर्मियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर ने पहले एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. इस गोलीकांड में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल घटना की कोई वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: सामने आया विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले का ऑडियो

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात 61 लोधी एस्टेट में गोलियों के चलने की आवाज सुनाई दी. इलाके में तमाम सांसद और वीआईपी लोग रहते हैं लिहाजा गोलीकांड की खबर लगते ही तमाम सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा CRPF के 2 जवान गोली लगने से घायल थे. लेकिन थोड़ी देर में दोनों ने दम तोड़ दिया. जांच में पता चला कि CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह और इंस्पेक्टर दशरथ सिंह के बीच कुछ कहासुनी हुई थी जो इतनी बढ़ गई कि सब इंस्पेक्टर ने पहले इंस्पेक्टर को गोली मार दी फिर खुद को भी गोली मार ली. इस गोलीकांड में दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर अपहरण-हत्या कांड के 5 पहलू, पुलिस पर अपराधियों से गठजोड़ के आरोप

बता दें कि 61 नंबर कोठी गृह मंत्रालय को आवंटित है. यहां CRPF के जवान रहते हैं. फिलहाल दोनों के शव को कब्जे में किया गया है और जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement