Advertisement

दिल्ली का पहला कोरोना मरीज ठीक, ऐसे मौत के वायरस से जीती जंग

दिल्ली के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज रोहित दत्ता ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड कोई काल कोठरी नहीं है, सरकार ने सभी सुविधाएं की हुई हैं.

दिल्ली के पहले कोरोना मरीज रोहित दत्ता हुए ठीक (फोटो- PTI) दिल्ली के पहले कोरोना मरीज रोहित दत्ता हुए ठीक (फोटो- PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

  • दिल्ली के पहले कोरोना मरीज रोहित दत्ता हुए ठीक
  • कहा- जिनके संपर्क में था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच दिल्ली के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज रोहित दत्ता ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. रोहित दत्ता वे पहले शख्स हैं, जिन्हें दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने फोन पर बात करते हुए अपने अनुभव को साझा किया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मैं इटली और फिर हंगरी के बुडापेस्ट में 21 जनवरी को गया. 25 फरवरी को वापस भारत लौटा और उसी रात मुझे 99.5 डिग्री फारेनहाइट बुखार हुआ. 26 फरवरी को मैं डॉक्टर के पास गया. तीन दिन तक दवाई खाई. उसके बाद 28 फरवरी को फिर बुखार डाउन हुआ.

'1 मार्च को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई'

उन्होंने कहा, डॉक्टर ने मुझे आरएमएल हॉस्पिटल भेज दिया. 29 फरवरी को मैं आरएमएल गया. फॉर्म में बुखार टिक किया. उसके बाद वहां मुझे भर्ती कर लिया गया. 1 मार्च को रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उसके बाद मुझे एक अलग वार्ड में भर्ती किया गया. वहां डॉक्टर और स्टाफ बहुत अच्छे थे.

रोहित दत्ता (फोटो- aajtak)

उन्होंने बताया कि जब मैं इटली से लौटा तो बेटे की बर्थडे पार्टी दी थी. 28 फरवरी को हयात में एक पार्टी रखी थी, जहां करीब 12-13 लोग थे. जब कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो परिवार के सभी सदस्यों के साथ और उन दोस्तों की भी कोरोना जांच हुई जो पार्टी में मौजूद थे, लेकिन इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई.

Advertisement

'अभी भी घर में अलग-थलग रह रहा हूं'

रोहित ने बताया कि इस दौरान मैं एक घंटे के लिए ऑफिस भी गया था, जहां जिन चार लोगों के संपर्क में आया उन सभी की जांच हुई और उन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई. उन्होंने बताया, जब मैं वायरस से मुक्त हो गया, तो मुझे पिछले शनिवार को छोड़ दिया गया. अभी मैं घर पर हूं, लेकिन मैं अभी भी घर में अलग-थलग रहने की कोशिश कर रहा हूं.

उन्होंने बताया, आइसोलेशन वार्ड कोई काल-कोठरी नहीं है. सरकार ने सभी सुविधाएं की हुई हैं, जिसे भी खांसी-जुकाम हो चेक करवाए. उन्होंने बताया, होली के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुद वीडियो कॉल कर बात की थी.

रोहित ने कहा, जब मैं इटली में था तो वहां 21 फरवरी तक कोरोना का कोई मामला नहीं था. कोरोना की पहली खबर इटली में 22 फरवरी को आई थी.

ये भी पढ़ें- YES बैंक खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, 18 मार्च से बिना लिमिट निकाल सकेंगे पैसा

ये भी पढ़ें- चंद्रशेखर ने बनाई नई पार्टी, क्या मायावती का यूपी में बिगड़ेगा सियासी गेम?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement