Advertisement

दिल्लीः मजाक-मजाक में दोस्त ने मार दी गोली, हालत गंभीर

दिल्ली के जामिया नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब मजाक मजाक में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कनपटी पर गोली चला दी. गोली लगने से घायल युवक को फौरन ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

दिल्ली के जामिया नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब मजाक मजाक में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की कनपटी पर गोली चला दी. गोली लगने से घायल युवक को फौरन ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके की है. अचानक वहां लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. उस वक्त पार्किंग में 4 लड़के शराब पी रहे थे. नशे की हालत में एक लड़के ने अपने दोस्त पर ही तमंचा तान दिया. इसी दौरान उससे गोली चल गई और गोली नौशाद नामक लड़के की कनपटी पर लगी.

Advertisement

तुरंत बाद उसे नजदीक के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने की वजह से नौशाद को एम्स ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया गया. गोली नौशाद के सिर में लगी है. अब वो एम्स ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

उधर, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दी है. हालांकि घटना के बाद से ही पीड़ित के तीनों दोस्त फरार हैं. आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement