Advertisement

निर्भया केस: दोषियों के नए डेथ वॉरंट पर मां बोलीं- बहुत खुश नहीं, अभी भी उम्मीद पर हूं

निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट से तीसरी बार नया डेथ वॉरंट जारी होने के बाद मां का कहना है कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि चारों दोषियों को फांसी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वे नए डेथ वॉरंट से बहुत खुश नहीं हैं.

नए डेथ वॉरंट से बहुत खुश नहीं निर्भया की मां (Photo- Aajtak) नए डेथ वॉरंट से बहुत खुश नहीं निर्भया की मां (Photo- Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

  • निर्भया केस के चारों दोषियों के लिए नया डेथ वॉरंट जारी
  • मां बोलीं- उम्मीद है कि इस बार दोषियों को फांसी हो जाएगी
निर्भया केस में चारों दोषियों के लिए नया डेथ वॉरंट जारी किया गया है. सभी दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. नया डेथ वॉरंट जारी करने के लिए दिल्ली सरकार और निर्भया के माता-पिता की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई करते हुए तीसरा डेथ वॉरंट जारी किया है. हालांकि, निर्भया की मां का कहना है कि इस डेथ वॉरंट से मैं बहुत खुश नहीं हूं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस बार दोषियों को फांसी मिलेगी.

बता दें कि निर्भया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने आज चारों दोषियों के लिए तीसरी बार नया डेथ वॉरंट जारी किया, इसलिए निर्भया की मां आशा देवी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार दोषियों को फांसी हो जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Nirbhaya Case Hearing: निर्भया के दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे होगी फांसी, नया डेथ वारंट जारी

माता-पिता ने दाखिल की थी अर्जी

निर्भया के माता-पिता और दिल्ली सरकार ने नया डेथ वॉरंट जारी करने के लिए अर्जी दाखिल की थी. 15 फरवरी को दोषियों को अलग-अलग फांसी देने के मामले में केंद्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र की याचिका लंबित रहने का ट्रायल कोर्ट से फांसी के लिए नया डेथ वॉरंट जारी करने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

दो बार टल चुकी है फांसी

बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में सभी चार दोषियों को फांसी देने के लिए डेथ वॉरंट जारी किया था. हालांकि, एक दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित रहने की वजह से उन्हें फांसी नहीं दी जा सकी. उसके बाद में ट्रायल कोर्ट ने 17 जनवरी को दोषियों की फांसी की तारीख 1 फरवरी तय की, लेकिन 31 जनवरी को कोर्ट ने इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कश्मीर को लेकर मोदी सरकार पर उठाए थे सवाल, दिल्ली एयरपोर्ट से ब्रिटिश सांसद को बैरंग लौटाया

अब निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों को फांसी दिए जाने के लिए नया डेथ वॉरंट जारी किया गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी 17 फरवरी को लगभग एक घंटे तक चली सुनवाई के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की है. नए डेथ वॉरंट के अनुसार, 3 मार्च की सुबह 6 बजे निर्भया के गुनहगारों को फांसी दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement