Advertisement

दिल्लीः अलमारी में रखी लाश मामले में लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

पुलिस को छानबीन में पता चला है कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला का शव मिलने के बाद पुलिस उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर रही थी. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रईस रईस
चिराग गोठी/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में जिस महिला का शव अलमारी के अंदर मिला था, उस मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर रईस को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक रईस ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उसने नीता की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके पैरों को बांधकर उसके शव को अलमारी के अंदर लॉक कर दिया था. उसने 31 जुलाई की रात को इस घटना को अंजाम दिया था.

Advertisement

हत्या करने के बाद जिस फ्लैट में महिला रह रही थी, उसे लॉक करके भाग गया था. अगले दिन यानी 1 तारीख को उसने पुलिस को अपने दोस्त के सामने यह कहा कि नीता मिल नहीं रही है. उसको ढूंढने चलते हैं.

रईस नीता को ढूंढते हुए करोल बाग पहुंचा, लेकिन नीता नहीं मिली. अगले दिन यानी 2 अगस्त को उसने खुद पुलिस को फोन किया कि उसकी पत्नी का किसी ने कत्ल कर दिया है और उसी दोस्त को उससे पहले यह कहा कि चलो नीता को उसके घर में ही खोजते हैं. जब उन्होंने गेट खोला तो नीता का शव अलमारी में मिला और उसके बाद इसने खुद पुलिस को कॉल की और यह कहा कि उसकी पत्नी की हत्या हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement