Advertisement

दिल्ली सरकार ने मिलावटी मिठाई के खिलाफ जारी किया अभियान

दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन शिकायत के लिए मेल आईडी CFSS.DELHI@NIC.IN और टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-11-3921 जारी करते हुए दिल्ली वालों को अलग-अलग तरीके से मिलावटी चीजों की जांच करने की सलाह दी है.

दूध से बनने वाली मिठाई पर सरकार की पैनी नजर दूध से बनने वाली मिठाई पर सरकार की पैनी नजर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में मिलावटी मिठाई के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. दीवाली के चलते बाजारों में ज्यादातर बिकने वाले खोवा, पनीर और दूध से बनने वाली मिठाई पर सरकार ने पैनी नजर रखने के लिए बाकायदा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायत कर सकते हैं.

दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन शिकायत के लिए मेल आईडी CFSS.DELHI@NIC.IN और टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-11-3921 जारी करते हुए दिल्ली वालों को अलग-अलग तरीके से मिलावटी चीजों की जांच करने की सलाह दी है.

1. गहरे रंग की मिठाई से परहेज करें.
2. सिल्वर पत्ती वाली मिठाई की जांच पत्ती को हाथ से मसलकर की जा सकती है. असली पट्टी रगड़ने पर नष्ट हो जाती है, जबकि एल्यूमिनियम की पत्ती नष्ट नहीं होती.
3. मिठाई खरीदने से पहले फफूंद देखें और खरीदने से पहले सूंघें.
4. खाद्य पदार्थ खरीदने से पहले निश्चित करें कि पैकिंग के समय दुकानदार ने दस्ताने पहने हैं या नहीं.
5. खाने पीने के समान को खरीदने से पहले एक्सपायरी तारीख जरूर देखें.
6. सरकार के मुताबिक खोवा, पनीर और दूध में स्टार्च मिलाया जाता है. जिसे आयोडीन टेस्ट से जांचा जा सकता है. इसके सेम्पल को पानी में मिलाकर उबाला जाता है, फिर ठंडा होने पर आयोडीन की 2 बूंदें डाली जाती हैं. अगर रंग नीला आता है तो स्टार्च की मिलावट है.
7. पिस्ते के टुकड़े में सिंथेटिक रंग की जांच भीगे फिल्टर पेपर पर दबाकर की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement