Advertisement

डेयरी विजिलेंस दल ने मिलवाया दूध में यूरिया, फिर करने लगा जांच

आक्रोशित लोगों ने डेयरी अध्यक्षों और पुलिस को बुला लिया, सारा मामला डेयरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस ने विजिलेंस टीम को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

विजिलेंस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज विजिलेंस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
शरत कुमार
  • @sharatjpr,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

राजस्थान सरकार के डेयरी में सियासत और मिलावट का गंदा खेल सामने आया है. सरस दूध की जांच करने गया विजिलेंस टीम ने अपने ही जेब से यूरिया निकालकर लोगों के पीने वाले दूध में मिला दिया और जांच करने लगा मगर उसकी ये हरकत डेयरी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पकड़े जाने पर कह रहे हैं कि राजस्थान डेयरी के चेयरमैन ने भेजा था. पुलिस ने विजिलेंस टीम को गिरफ्तार कर लिया है. डेरी मालिक मौजूदा चेयरमैन के सामने चुनाव लड़ा था. सबसे बड़ी बात है कि जब विजिलेंस के अधिकारी पकड़े गए तो यूरिया मिले दूध को ही लोगों के लिए जयपुर रवाना कर दिया. लोगों की सेहत का भी ख्याल नहीं रखा.

Advertisement

जयपुर जिले के बगरु के निकट रामपुराऊंती दूग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. के संकलन केन्द्र पर दूध में यूरिया मिलाने का मामला सामने आया है. शोसिंहपुरा डेयरी के दूध के ड्रम में विजिलेंस टीम ने ही दूध में यूरिया मिला दिया. सुबह जयपुर से आई बिजिलेंस टीम के द्वारा रामपुराऊंती के दूध संकलन केन्द्र पर श्योसिंहपुरा डेयरी से दूध के केन लेकर पहुंचे डेयरी सचिव के पुत्र सुनील चौधरी को बातों मे लगाकर विजिलेंस टीम के एक सदस्य ने महज तीन सेकेंड में अपनी जेब से दूध के केन में यूरिया मिला दिया. लेकिन सीसीटीवी चालू होने से दूध डेयरी वाले ने पकड़ लिया, मामला ज्यादा गंभीर होता देखकर विजिलेंस प्रभारी ने आनन-फनन में दूध को टैंकर में डलवाकर उसे रवाना कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने डेयरी अध्यक्षों और पुलिस को बुला लिया, सारा मामला डेयरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस ने विजिलेंस टीम को गिरफ्तार कर थाने ले आई. जहां आरोपियों से पूछताछ की जारी है, दूध में यूरिया मिला रहा आरोपी विजिलेंस कर्मचारी राम जीवन गुर्जर ने कहा कि हमें विजिलेंस प्रभारी एमसी गोयल ने कागज के पुड़िया में दिया था और कहा था कि मौका पाकर इसे दूध में मिला देना. जांच अधिकारी चेतन राम का कहना है कि विजिलेंस प्रभारी और एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी के चार अधिकारी भाग निकले हैं उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. डेयरी चेयरमैन का नाम आ रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उधर डेयरी चेयरमैन सुबह से बचते भागते फिर रहे हैं. 'आज तक' की टीम से जब उनकी मुलाकात हुई तो ये कहते हुए गाड़ी में बैठ गए कि मुझे कुछ नहीं पता है. हालांकि 'आज तक' की टीम जब मौके पर पहुंची तो विजिलेंस की जीप में भी यूरिया बिखरे पड़े थे.

Advertisement

ग्रामीणो में चर्चा रही कि डेयरी चेयरमैन ओम पुनिया के द्वारा राजनीतिक विरोध के चलते ये कार्रवाई की गई थी, क्योंकि श्योसिंहपुरा डेयरी के अध्यक्ष राजू जींजवाड ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था. वहीं यूरिया डालने वाले ड्राइवर ने यह काम बिजिलेंस प्रभारी एम सी गोयल के कहने पर करना स्वीकार है. जबकि आरोपी विजिसेंस अधिकारी एम सी गोयल का कहना है मुझे जो कुछ कहना है कि हमने पुलिस को बता दिया है. अब मुझे कुछ याद नहीं आ रहा है. एमसी गोयल दो साल पहले रिटायर हो गया था कि मगर दो साल से डेयरी चेयरमैन के कहने पर एमडी डेयरी इसका एक्सटेंशन देते आ रहे हैं. श्योसिंहपुरा डेयरी के अध्यक्ष राजू जींजवाड ने भी यह काम डेयरी चेयरमैन ओम पुनिया के इशारे पर होने का आरोप लगाया है. राजू जींजवाड का कहना है कि मैंने ओम पुनिया के खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसकी वजह से ये सब हुआ है. इसी तरह से ओम पुनिया ने एमसी गोयल के जरीए अपने राजनीतिक विरोधियों के 50 से ज्यादा डेयरी बंद करवा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement