Advertisement

दिल्ली सरकार के आउटकम बजट पर BJP पहुंची हाईकोर्ट

26 मार्च को विधायक सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल कार्यालय पर आउटकम रिपोर्ट लाने का प्रस्ताव पारित करवाया था और विपक्ष ने उपरोक्त प्रस्ताव पर आपत्तियां दर्ज कराते हुए 5 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष (फाइल फोटो)
मणिदीप शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

विजेंदर गुप्ता और अन्य बीजेपी विधायकों ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में विधानसभा के गत बजट सत्र में उपराज्यपाल कार्यालय पर आउटकम रिपोर्ट पेश किए जाने तथा अन्य संबंधित मामलों के खिलाफ याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई बुधवार को होगी.

26 मार्च को विधायक सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल कार्यालय पर आउटकम रिपोर्ट लाने का प्रस्ताव पारित करवाया था और विपक्ष ने उपरोक्त प्रस्ताव पर आपत्तियां दर्ज कराते हुए 5 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा.

Advertisement

6 अप्रैल को विपक्ष की ओर से उपराज्यपाल कार्यालय के खिलाफ एकतरफा आउटकम रिपोर्ट पेश करने और विधानसभा के नियमों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के विरूद्ध सदन से वाकआउट भी किया गया था.

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा 26 मार्च को आयोजित विधानसभा की बैठक में प्रस्तुत संकल्प को निरस्त किया जाए.

इस प्रस्ताव में यह संकल्प प्रस्तुत किया गया था कि सदन सरकार को उपराज्यपाल के कार्यालय को आउटकम बजट की तरह स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दे. यह भी निर्देशित किया गया था कि इस रिपोर्ट में उन फाइलों का भी उल्लेख होना चाहिए, जिन्हें उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा लंबित किया गया है या फिर रोका गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement