Advertisement

दिल्ली सरकार ने लॉन्च की 'आम आदमी कैंटीन', 10 रुपये में भरपेट खाना

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देते हुए सब्सिडी युक्त कैंटीन की योजना लॉन्च की है. दिल्ली डॉयलॉग कमिशन के प्रस्ताव पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी कैंटीन को हरी झंडी दी थी, जिसे गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया.

सब्सिडी युक्त कैंटीन की योजना लॉन्च सब्सिडी युक्त कैंटीन की योजना लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देते हुए सब्सिडी युक्त कैंटीन की योजना लॉन्च की है. दिल्ली डॉयलॉग कमिशन के प्रस्ताव पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी कैंटीन को हरी झंडी दी थी, जिसे गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया.

कैंटीन की लॉन्चिंग के वक्त कमिशन के उपाध्यक्ष और AAP नेता आशीष खेतान ने कहा कि कैंटीन में लोगों को सस्ता खाना मिलेगा. सब्सिडी लागू होने से एक थाली की कीमत 5 से 10 रुपये ही होगी. साथ ही आरओ वाटर भी मिलेगी. इसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा. ये कैंटीन इंडस्ट्रियल एरिया, हॉस्पिटल, कमर्शियल हब और कॉलेजों में शुरू होंगी.

Advertisement

केजरीवाल ने खुद दिए थे निर्देश
आम आदमी कैंटीन खुलने से अब दिल्ली के करीब 30 से ज्यादा जगहों में मिलने वाले जन आहार पर जल्द ही ताला लग सकता है. दिल्ली डायलॉग कमिशन ने खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर 19 जून को इसका प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था.

आशीष खेतान ने बताया कि अभी इसका प्रपोजल तैयार किया गया है. उनकी टीम इस पर काम कर रही है. कुछ एनजीओ से भी बात चल रही है. जल्द ही इस पर अमल होगा. एक कैंटीन कम से कम 3000 लोगों को खाना देने में सक्षम होगी.

अम्मा की कैंटीन से आया आइडिया
दरअसल, आम आदमी कैंटीन को चेन्नई की प्रसिद्द अम्मा कैंटीन के तर्ज पर दिल्ली डॉयलॉग कमिशन ने अध्ययन किया, जिसके बाद प्रस्ताव में इन बातों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने रखा गया है. इसमें एक कैंटीन बनाने का खर्च करीब 10 लाख 15 हजार रुपये है. पहले फेज में 10 से 15 कैंटीन शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement

ये होगा आम आदमी कैंटीन का मेन्यू
दिल्ली सरकार हर कैंटीन में खाने का अधिकतम दाम 10 रुपये तक रखने की बात कर रही है, जिसमें सुबह के वक्त पूड़ी, भाजी और आचार होगा जबकि दोपहर को दाल-चावल और रात के लिए रोटी, सब्जी और दाल होगी. दिल्ली सरकार राजधानी में 200 से ज्यादा कैंटीन बनाने का प्लान बना रही है.

जन आहार को सड़कों से हटाने की योजना
आम आदमी पार्टी की इस योजना से इतना तो साफ है कि दिल्ली सरकार जन आहार को राजधानी की सड़कों से हटाने का विचार कर रही है. अगर इस योजना पर ध्यान दें तो शुरुआत में महज 15 रुपये में पौष्टिक खाना देने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन राजधानी के कई मुख्य अस्पतालों और सरकारी दफ्तरों के बाहर 18 रुपये में लोगों को खाना देने वाला जन आहार अब एक थाली में 6 पूड़ी, दाल और एक सब्जी ही दे पाता है, जबकि रायते के लिए 5 रुपये अलग से देने होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement