Advertisement

दिल्ली में सस्ता होगा डीजल, सरकार ने वैट घटाया

दिल्ली सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को 18 फीसदी से घटाकर 16.6 फीसदी कर दिया है. इसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत प्रति लीटर 60 पैसे कम हो जाएगी.

डीजल पर हरियाणा के बराबर लगेगा वैट डीजल पर हरियाणा के बराबर लगेगा वैट
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

दिल्ली सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को 18 फीसदी से घटाकर 16.6 फीसदी कर दिया है. इसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत प्रति लीटर 60 पैसे कम हो जाएगी.

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
दिल्ली सरकार ने यह फैसला डीजल पर हरियाणा सरकार की ओर से लगाए गए वैट के बराबर दर करने के लिए लिया है. फिलहाल दिल्ली और हरियाणा में डीजल की कीमत में 90 पैसे प्रति लीटर का अंतर है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इस मामले में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

सरकार को हर माह 30 करोड़ की चपत
वैट दरों में असमानता के कारण हरियाणा के मुकाबले दिल्ली में डीजल महंगा है. दिल्ली सरकार ने इस साल फरवरी में डीजल पर 1.5 और पेट्रोल पर 2 फीसद वैट दर बढ़ा दी थी. जिसके कारण दिल्ली से 25 से 30 फीसदी डीजल की बिक्री हरियाणा शिफ्ट हो गई है. डीजल की बिक्री शिफ्ट होने से राज्य सरकार के राजस्व को हर माह करीब 30 करोड़ रुपये की चपत लग रही थी.

पंप मालिकों ने दी बेमियादी हड़ताल की चेतावनी
दिल्ली के लगभग 400 पेट्रोल पंपों से पहले रोजाना 14 करोड़ लीटर डीजल की बिक्री होती थी. वैट दर बढ़ने के कारण यह बिक्री घटकर 10 करोड़ लीटर रोजाना रह गई है. इसके पहले पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट दर घटाने की मांग को लेकर दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों ने मई के पहले सप्ताह से बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement