Advertisement

दिल्ली सरकार बढ़ा सकती है कई चीजों पर वैट

केजरीवाल सरकार आने वाले बजट में कई सामानों पर वैट की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. दिल्ली के ट्रैड और टैक्स विभाग ने जिन सामानों की लिस्ट सरकार के पास भेजी है, उनमें कपड़े, शराब, तंबाकू, यूपीएस, प्लास्टिक के कुछ सामान और आटा भी शामिल है.

दिल्ली में बढ़ सकता है कई चीजों पर वैट दिल्ली में बढ़ सकता है कई चीजों पर वैट
सना जैदी/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:04 AM IST

दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार के आने वाले बजट में महंगाई का झटका लग सकता है. दरअसल इस साल दिल्ली की वैट से कमाई उम्मीद से काफी कम हुई है. इसलिए टैक्स विभाग ने कई सामानों पर वैट बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.

केजरीवाल सरकार आने वाले बजट में कई सामानों पर वैट की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. विभाग के सूत्रों के अनुसार कमाई बढ़ाने के लिए दिल्ली के ट्रैड और टैक्स विभाग ने जिन सामानों की लिस्ट सरकार के पास भेजी है, उनमें कपड़े, शराब, तंबाकू, यूपीएस, प्लास्टिक के कुछ सामान और आटा भी शामिल है. यदि सरकार ने विभाग का प्रस्ताव माना तो महंगाई में लोगों का आटा भी गीला हो सकता है.

Advertisement

दिल्ली की कमाई का सबसे बड़ा जरिया वैट (VAT) ही है, जिससे सरकार अपने बजट का आधे से ज्यादा हिस्सा कमाती है. लेकिन इस साल 24 हजार करोड़ के लक्ष्य से कम अब तक महज लगभग 19 हजार करोड़ की ही कमाई हो पाई है. जबकि साल खत्म होने में 15 दिन से भी कम का वक्त बचा है. सूत्र बताते हैं कि ट्रैड और टैक्स विभाग ने जो प्रस्ताव पिछले महीने सरकार के पास भेजा उसमें 200 रुपये प्रति वर्ग मीटर महंगे कपड़े, गेहूं और चावल का आटा, 2000 रुपये से महंगे रेडीमेड कपड़े और प्लास्टिक पर पांच फीसदी तक वैट लगाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इन सब पर अभी कोई भी वैट नहीं लगता है.

वहीं इनवर्टर पर वैट 5 फीसदी से बढ़ाकर साढ़े बारह फीसदी करने का प्रस्ताव भी टैक्स विभाग ने सरकार के पास भेजा है. तंबाकू और शराब पर भी वैट मौजूदा 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का विचार है. गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली के बजट में किसी भी सामान पर वैट की दर नहीं बढ़ाई गई थी. लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकार में आला स्तर पर ही वैट की दरों पर अंतिम फैसला होगा. मुमकिन है कि बजट में ट्रैड और टैक्स विभाग के इन प्रस्तावों में कुछ को बदल दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement