आबकारी विभाग का दावा- सीबीआई ने डाला था राजेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का दबाव

दिल्ली सरकार और सीबीआई के बीच अब जंग छिड़ गई है. आबकारी विभाग के एक निरीक्षक ने दावा किया है कि राजेंद्र कुमार के खिलाफ मामला बन ही नहीं रहा था. यह सब सीबीआई अधिकारियों के दबाव में किया गया.

Advertisement
आरोप है कि सीबीआई ने आबकारी विभाग को मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा था आरोप है कि सीबीआई ने आबकारी विभाग को मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा था
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

दिल्ली आबकारी विभाग के एक निरीक्षक ने खुलासा किया है कि सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा था. जबकि उनके खिलाफ मामला नहीं बन रहा था.

दिल्ली सरकार और सीबीआई के बीच अब एक जंग छिड़ गई है. आबकारी विभाग के निरीक्षक का कहना है कि राजेंद्र कुमार के खिलाफ तयसीमा से ज्यादा शराब रखने का मामला बन ही नहीं रहा था. यह सब सीबीआई अधिकारियों के दबाव में किया गया.

Advertisement

इस खुलासे के बाद दिल्ली सरकार ने सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार की तरफ से सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो कराई जाएगी. प्राथमिकी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज होगी.

गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने मंगलवार को केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेन्द्र कुमार के दफ्तर और घर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था. इसी दौरान उनके घर पर तय सीमा से ज्यादा शराब रखने का मामला दर्ज कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement