Advertisement

दिल्ली विधानसभा में 23 अगस्त को पेश हो सकता है जीएसटी बिल

दिल्ली विधानसभा का 22 अगस्त से चार दिन का सत्र शुरू होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सरकार 23 अगस्त को जीएसटी बिल को विधानसभा के समक्ष मंजूरी के लिए रखेगी.

दिल्ली विधानसभा दिल्ली विधानसभा
सबा नाज़/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

दिल्ली विधानसभा का 22 अगस्त से चार दिन का सत्र शुरू होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सरकार 23 अगस्त को जीएसटी बिल को विधानसभा के समक्ष मंजूरी के लिए रखेगी.

केजरीवाल सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि उनकी सरकार जीएसटी के समर्थन में है. इसमें सुधार करके नई कर व्यवस्था को लागू करने को लेकर केंद्र का 29 राज्यों में से कम से कम आधे राज्यों की विधानसभाओं से विधेयक को मंजूरी दिलाने का लक्ष्य है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहले ही इसके समर्थन की मुहर लगा चुकी है. यह बिल अप्रत्यक्ष केन्द्रीय करों और राज्य करों की जगह लेगा.

Advertisement

राष्ट्रपति के जीएसटी परिषद की अधिसूचना जारी करने से पहले इसे कम से कम 15 राज्यों की विधानसभाओं से मंजूरी दिलाने की आवश्यकता है. जीएसटी परिषद नए करों की दरें और अन्य मुद्दों पर फैसला करेगी. बीजेपी की 14 राज्यों में सरकार है जबकि वह कुछ अन्य विपक्ष शासित राज्यों की ओर भी देख रही है ताकि वह जीएसटी को अगले साल अप्रैल तक लागू करने के लिए कदम उठा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement