Advertisement

स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली में लगेंगे 10 लाख पौधे

स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रीन दिल्ली क्लीन दिल्ली मिशन को आगे बढ़ाते हुए. MCD ने 10 पौधों के पौधारोपण के कार्यक्रम का आगाज किया है. दिल्ली के नॉर्थ जोन से इसकी शुरुआत करते हुए इलाके के सभी पार्कों में करीब 10 हजार पौथे लगाए गए हैं.

दिल्ली में MCD लगाएगी 10 लाख पौधे दिल्ली में MCD लगाएगी 10 लाख पौधे
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रीन दिल्ली क्लीन दिल्ली मिशन को आगे बढ़ाते हुए. MCD ने 10 पौधों के पौधारोपण के कार्यक्रम का आगाज किया है. दिल्ली के नॉर्थ जोन से इसकी शुरुआत करते हुए इलाके के सभी पार्कों में करीब 10 हजार पौथे लगाए गए हैं.

10 लाख पौधे अलग-अलग फेज में लगाएं जाएंगे
नार्थ MCD कमिश्नर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पौधों को ऐसे इलाकों में लगाया गया है. जहां पर इनकी पूरी तरह से देखभाल हो सके और ये खराब न हों. कार्यक्रम के तहत 10 लाख पौधों को अलग-अलग फेज में लागाय जाएगा. इसके अलावा करोलबाग इलाके में 2 लाख पौधे लगाने का मिशन हैं.

Advertisement

पौधों की देखभाल MCD करेगी
इस कार्यक्रम में MCD के सभी मेयर, कमिशनर, डिप्टी कमिश्नर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अलग-अलग इलाकों में पौधे लगाए गए. आगे चलकर इन पौधों की देखभाल का भी पूरा जिम्मा MCD के हाथ में ही होगा. ताकि इन पौधों को विशाल पेड़ में तब्दील किया जाए और दिल्ली को हरा भरा रखा जाए. दिल्ली की हरियाली को लेकर इस तरह की पहल सराहनीय हैं. आसपास के लोगों को भी ये पहल काफी पसंद आई. लेकिन इसको पूरी तरह से सफल बनाने के लिए इन पौधो की देख रेख बेहद ज़रूरी हैं, ताकि ये पौधे पेड़ बनकर आने वाले समय को स्वच्छ और स्वस्थ बना सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement