Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं वसूला जा रहा ग्रीन टैक्स

ग्रीन टैक्स लागू किए जाने के दो दिन के बाद भी दिल्ली में अब तक ये टैक्स वसूल नही किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस टैक्स को लागू किए जाने वाला आदेश एमसीडी और दिल्ली सरकार के दफ्तरों में धक्के खा रहा है.

दिल्ली में बिना ग्रीन टैक्स दिए प्रवेश कर रहे हैं ट्रक दिल्ली में बिना ग्रीन टैक्स दिए प्रवेश कर रहे हैं ट्रक
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

ग्रीन टैक्स लागू किए जाने के दो दिन के बाद भी दिल्ली में अब तक ये टैक्स वसूल नही किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस टैक्स को लागू किए जाने वाला आदेश एमसीडी और दिल्ली सरकार के दफ्तरों में धक्के खा रहा है.

दिल्ली की सीमाओं में दूसरे राज्यों से आ रहे ट्रक सामान्य एमसीडी टैक्स भर के ही दिल्ली में दाखिल हो रहें हैं हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल होता तो शनिवार से इन्हें ग्रीन टैक्स यानि एनवॉयरवेंट कॉम्पेनसेशन टैक्स भी देना पड़ता लेकिन ये आदेश एक बार फिर दिल्ली में एंजेसी बनाम सरकार बनाम किसका अधिकार के पेंच में फंस गया. वहीं टोल कर्मचारियों को इस टैक्स की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

एमसीडी अधिकारियो ने इस बारे में सोमवार को एक बैठक भी की एमसीडी के मुताबिक जब टोल वसूलने वाली कंपनी ने उन्हें ग्रीन टैक्स वसूलने में आने वाली परेशानी और टैक्स वसूलने के अधिकार ना होने के कागज इन्हें थमाए तो अब एमसीडी यही कागज दिल्ली सरकार को आगे पेश करने जा रही है.

दिल्ली सरकार ग्रीन टैक्स अब तक लागू नहीं किए जाने का दोष एमसीडी के मत्थे मढ रही है. हालांकि परिवहन मंत्री ने एमसीडी से बातचीत के जरिए मसले के हल की बात भी कही है. पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से तमाम तरह की गाइडलाइन्स और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश आए लेकिन ग्रीन टैक्स का ये उदाहरण ही बता देता हैं कि पर्यावरण को स्वच्छ करना इतना आसान नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement