Advertisement

दिल्लीः पुलिस से तनातनी जारी, बैठक छोड़कर निकले वकील

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को बार एसोसिएशन के सदस्यों और दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के बीच बैठक हुई. पुलिस और वकील के बीच जारी झगड़े का असर यहां पर भी देखने को मिला है. बैठक में दोनों ओर से तनातनी दिखी और कुछ देर बाद ही वकील वहां से निकल गए.

दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच तनातनी बरकरार (फाइल-IANS) दिल्ली में वकीलों और पुलिस के बीच तनातनी बरकरार (फाइल-IANS)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

  • वकील-पुलिस के बीच बैठक बेनतीजा
  • गृह सचिव भल्ला से मिले DP के कमिश्नर

दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को बार एसोसिएशन के सदस्यों और दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के बीच बैठक हुई. पुलिस और वकील के बीच जारी झगड़े का असर यहां पर भी देखने को मिला है. बैठक में दोनों ओर से तनातनी दिखी और कुछ देर बाद ही वकील वहां से निकल गए.

Advertisement

वकील और पुलिस के बीच बैठक से वकीलों के चले जाने के कारण यह बैठक बेनतीजा रही. इस बीच दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने आज गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की. कमिश्नर अमूल्य पटनायक पुलिस और वकीलों के बीच विवाद की पूरी जानकारी गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों को देंगे.

इस बीच तीस हजारी कांड के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (ला एंड आर्डर) संजय सिंह, एडिशनल डीसीपी हरेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है. इनके अलावा दिनेश कुमार गुप्ता का भी तबादला कर दिया गया है.

आज भी हड़ताल जारी

वकीलों की हड़ताल आज भी जारी है. सुबह से ही वकीलों ने साकेत कोर्ट में लामबंद होना शुरू कर दिया. वकील लगातार दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 2 नवंबर से शुरू हुआ हंगामा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा.

Advertisement

इस बीच दिल्ली के वकीलों ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और वकीलों और पुलिस के बीच चल रही झड़पों की रिपोर्टिंग से मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. वकीलों का कहना है कि मीडिया उन्हें बदनाम कर रहा है. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement