Advertisement

दिल्ली: जन लोकपाल बिल को कैबिनेट की मंजूरी, इसी सत्र में होगा विधानसभा में पेश

दिल्ली सरकार शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल पेश करने जा रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि जन लोकपाल बिल इसी सत्र में लाया जाएगा. इसके साथ ही सिटीजन चार्टर को भी सदन में पेश किया जाएगा, जिसमें काम की समय-सीमा तय होगी.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

दिल्ली सरकार शीतकालीन सत्र में जन लोकपाल बिल पेश करने जा रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि जन लोकपाल बिल इसी सत्र में लाया जाएगा. इसके साथ ही सिटीजन चार्टर को भी सदन में पेश किया जाएगा, जिसमें काम की समय-सीमा तय होगी.

सिसोदिया ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि जन लोकपाल बिल उत्तराखंड में 2011 में लाए गए लोकायुक्त बिल की तरह होगा. इसके अंतरगत मुख्यमंत्री कार्यालय भी होगा.

Advertisement

सरकार नहीं करेगी काम में हस्तक्षेप
जन लोकपाल बिल के तहत किसी भी मामले की जांच के लिए छह महीने का वक्त होगा और मामले की सुनवाई के लिए भी छह महीने दिए जाएंगे. लोकायुक्त की नियुक्ति के बाद सरकार उनके किसी भी काम में हस्तक्षेप नहीं करेगी. CAG ऑडिट भी कराया जा सकेगा.

सिसोदिया ने कहा कि किसी भी मामले की जांच के लिए समय-सीमा तय हो जाने से उसमें किसी तरह कि ढिलाई नहीं हो पाएगी और समय पर काम पूरा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement