Advertisement

दिल्ली में रामलीला की धूम, मंच पर मंत्रियों से लेकर बॉलीवुड सितारे

केंद्रीय मंत्री विजय सांपला जो पंजाब से सांसद भी हैं, भले ही हर वक्त व्यस्त रहते हों लेकिन अपने रामलीला प्रेम से दूर नहीं रह पाए. सांपला इस बार निषाद राज के रोल में नजर आएंगे. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:56 AM IST

दिल्ली की लवकुश रामलीला हर बार की तरह इस बार भी बेहद खास होने वाली है. इस साल केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सांसद और विधायक तक रामलीला का हिस्सा बन रहे हैं.  

रामलीला में इस बार दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी अंगद के रोल में नजर आएंगे. मनोज तिवारी ने पिछले साल भी इसी रामलीला में हिस्सा लिया था.

Advertisement

वहीं केंद्रीय मंत्री विजय सांपला जो पंजाब से सांसद भी हैं, भले ही हर वक्त व्यस्त रहते हों लेकिन अपने रामलीला प्रेम से दूर नहीं रह पाए. सांपला इस बार निषाद राज के रोल में नजर आएंगे.  

इनके अलावा बीजेपी काउंसलर रहीं शोभा विजेंद्र गुप्ता भी इस बार हिस्सा ले रही हैं. शोभा अहिल्या का किरदार निभा रही हैं. वहीं, रवि किशन अंगद का रोल निभाने आ रहे हैं.

हर बार नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली लवकुश रामलीला इस बार और भी भव्य होने वाली है. यहां सबकुछ ओरिजनल दिखाने की कोशिश की गई है.

सेट के डायरेक्टर परवेश बीते कई हफ्तों से लगातार तैयारियों में लगे हैं. ये सेट भी बेहद खास है.

-इस बार 7 स्टेज होंगे.

-240 फुट लंबा कंबाइंड स्टेज होगा.  

-100 फीट की 2 बड़ी स्क्रीन होंगी.  

Advertisement

-पहाड़ों के साथ नदी और झरने भी होंगे.  

-1000 से ज्यादा आर्टिस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement