Advertisement

दिल्ली: सरकार और LG के बीच फिर विवाद, CNG घोटाले की जांच में सहयोग से इनकार

दिल्ली के उपराज्याल नजीब जंग को पत्र लिखकर जस्टिस अग्रवाल ने आग्रह किया था कि वह एसीबी चीफ एमएस मीणा को सीएनजी घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज जांच टीम को सौंपने का निर्देश दें.

ब्रजेश मिश्र/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

दिल्ली में सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ गई है. उपराज्यपाल ने CNG घोटाले की जांच में सहयोग करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इस मामले में जस्टिस एसएन अग्रवाल की मदद करने से मना कर दिया.

कुछ दिनों पहले ही जस्टिस अग्रवाल ने उपराज्याल नजीब जंग को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह एसीबी चीफ एमएस मीणा को सीएनजी घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेज जांच टीम को सौंपने का निर्देश दें.

Advertisement

जवाब में एलजी ने लिखी चिट्ठी
पत्र के जवाब में एलजी ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के उस आदेश को मानने के लिए बाध्य हैं जिसमें कहा गया है कि यह इंक्वायरी बिना वजह है और इसका कोई तुक नहीं है.

DDCA मामले की जांच में भी फंस सकता है पेंच
गौर करने वाली बात ये है कि उपराज्यपाल का ये कदम आगे चलकर डीडीसीए मामले में भी विवाद खड़ा कर सकता है क्योंकि उसे लेकर भी मंत्रालय ने पहले ही जांच को बेतुका बता दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement