Advertisement

दिल्ली में फिर ख‍िंची LG और केजरीवाल सरकार के बीच तलवार, जंग ने हेल्थ और PWD सेक्रेटरी को हटाया

दिल्ली में एक बार फिर उप राज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच तलवारें ख‍िंच गई हैं. उप राज्यपाल ने स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम और PWD सचिव सर्वज्ञ श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है, जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोनों अध‍िकारियों को न हटाने के लिए उप राज्यपाल से मुलाकात भी की थी.

LG नजीब जंग के फैसले से भड़के सीएम केजरीवाल LG नजीब जंग के फैसले से भड़के सीएम केजरीवाल
पंकज जैन/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

दिल्ली में एक बार फिर उप राज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच तलवारें ख‍िंच गई हैं. उप राज्यपाल ने स्वास्थ्य सचिव तरुण सीम और PWD सचिव सर्वज्ञ श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है, जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दोनों अध‍िकारियों को न हटाने के लिए उप राज्यपाल से मुलाकात भी की थी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों अफसरों के बाद ट्वीट किया कि मनीष LG के पैरों में पड़े कि मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनाने वाले सेक्रेटरीज को 31 मार्च तक ना हटाए. पर वो नहीं माने. केजरीवाल ने पहले भी कहा था कि दोनों अफसरों को न हटाया जाए क्योंकि सीम मोहल्ला क्लीनिक और श्रीवास्तव फ्लाईओवरों के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे.

Advertisement

जानिए क्यों हटाए गए दोनों अफसर?
वैसे, दोनों अध‍िकारियों को हटाने की असली वजह ये है कि दोनों ही आईएएस नहीं थे. स्वास्थ्य सचिव हेल्थ एक्सपर्ट थे, जबकि पीडब्लूडी सचिव इंजीनियर. फिलहाल पीडब्लूडी सचिव का जिम्मा अश्विनी कुमार और हेल्थ सचिव का जिम्मा चंद्राकर भारती को दिया गया है.

LG हमारे हर काम में अड़ंगा डाल रहे हैं: जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दोनों अफसरों के हटाने को लेकर उप राज्यपाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल सरकार के हर काम को रोक रहे हैं. जैन ने कहा, '10 दिन पहले मनीष सिसोदिया एलजी के पास गए थे. उनके हाथ जोड़े और पैर पकडे थे. हेल्थ और पीडब्लूडी में अच्छे काम का हवाला दिया था और 31 मार्च तक न हटाने की तारीख मांगी थी कि ये अच्छी टीम है रहने दीजिए.'

Advertisement

नए स्वास्थ्य सचिव के ख‍िलाफ पहले ही श‍ि‍कायत कर चुके हैं स‍िसोदिया
केजरीवाल सरकार ये सवाल उठा सकती है कि जिस अधिकारी को उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य सचिव बनाने का ऑर्डर दिया है, उसकी शिकायत पर्यावरण सचिव के तौर पर मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल से की थी। सिसोदिया ने 16 अगस्त LG को चिट्ठी लिखकर चाइनीज मांझे वाले मामले में चंद्राकर भारती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। सरकार सवाल उठा सकती है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को आखिर क्यों स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement