Advertisement

दिल्ली: ऑनलाइन कंपनी को लगाया 50 लाख का चूना, ऐसे करता था ठगी

दिल्ली पुलिस ने एक ऑनलाइन कंपनी को 50 लाख रुपये का चूना लगाने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले काफी समय से कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था. शक होने पर कंपनी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऑनलाइन कंपनी को 50 लाख रुपये का चूना लगाने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले काफी समय से कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था. शक होने पर कंपनी ने इस बात की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को धर दबोचा.

कई बार ऑनलाइन कंपनी की गलती की वजह से ग्राहक के पास तक अलग सामान पहुंच जाता है. यहां तक की कभी-कभी खाली डब्बे भी लोगों के पास पहुंचते हैं. हालांकि, कंपनी को सूचना मिलते ही ग्राहक का पैसा वापस लौटा दिया जाता है.

Advertisement

ऑनलाइन कंपनी की गलतियों को देखते हुए दिल्ली में एक शख्स ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकाला. दरअसल, शिवम नामक युवक ने ऑनलाइन कंपनी अमेजन को 50 लाख का चूना लगा डाला. बीते दिनों, कंपनी ने पुलिस से ठगी की शिकायत की. पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुलकर सामने आ गया.

शिवम के ठगी करने का अंदाज काफी अलग था. सबसे पहले शिवम अमेजन कंपनी से नए मोबाइल फोन खरीदने के लिए ऑर्डर करता. जब उसे मोबाइल मिल जाता तो कंपनी में एक मेल करता और कहता कि उसे मोबाइल का खाली डब्बा मिला है. जिसके बाद कंपनी से नए मोबाइल की पूरी रकम वसूल लेता.

आरोपी शिवम हर बार नए फर्जी सिम कार्ड से मोबाइल ऑर्डर करता था. इसके पास करीब 500 फर्जी कागजात से लिए गए सिम कार्ड थे. शिवम का एक दोस्त सचिन उसे फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराता. वहीं, बार-बार ऐसी गलती होने पर अमेजन कंपनी को शक हुआ. उन्होंने पुलिस से इस मामले में शिकायत की.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलते ही सर्विलांस के जरिए शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही शिवम को फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराने वाले सचिन को पकड़ लिया गया. शिवम के पास से कई महंगे मोबाइल और 12 लाख कैश बरामद हुआ है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement