Advertisement

MCD चुनाव: बीजेपी ने उतारे 5 स्टार प्रचारक, AAP करेगी एक हजार छोटी सभाएं

बीजेपी ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव में 5 मुख्यमंत्रियों और कई केंद्रीय मंत्रियों को बतौर स्टार प्रचारक उतारने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने BJP के मेगा प्रचार को चुनौती देने की तैयारी कर ली है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
विकास कुमार/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

बीजेपी ने दिल्ली के नगर निगम चुनाव में 5 मुख्यमंत्रियों और कई केंद्रीय मंत्रियों को बतौर स्टार प्रचारक उतारने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने BJP के मेगा प्रचार को चुनौती देने की तैयारी कर ली है.

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के सभी स्टार प्रचारक दिल्ली के हर कोने में लगभग 1000 चुनावी सभाएं करेंगे. पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए होने वाली छोटी-छोटी एक हजार से ज्यादा सभाओं का खाका तैयार कर लिया है. खबर है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा समेत पार्टी के तमाम विधायक प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के कैंपेन इंचार्ज आशीष तलवार का कहना है कि पार्टी निगम चुनाव के लिए प्रचार स्थानीय मुद्दों पर और विकास पर केंद्रित रखेगी. पार्टी का प्रचार दिल्ली पर केंद्रित होगा. आप के प्रचार की कमान संभाल रहे आशीष तलवार ने कहा है कि दिल्ली की जनता दिल्ली के मुद्दों का हल चाहती है. तलवार के मुताबिक पार्टी छोटी-छोटी सभाओं पर ध्यान दे रही है. पार्टी हर वार्ड में जनसभा करेगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 31 मार्च को निगम चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल फूंकेंगे. आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है BJP अपने मुख्य मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को उतार कर निगम चुनाव में उतार कर वही गलती दोहरा रही है जो उसने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान साल 2015 में की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement