Advertisement

स्वच्छ सर्वे 2018 में दिल्ली के 2 नगर निगमों की रैंकिंग सुधरी, 2 अब भी काफी पीछे

एनडीएमसी की बात करें तो 2017 की रैंकिंग में उसे 7वां स्थान मिला था जो 3 कदम ऊपर की छलांग के साथ 4 पर पहुंच गया. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

स्वच्छ सर्वे 2018 में दिल्ली के नगर निगमों में से एनडीएमसी और साउथ एमसीडी की रैंकिंग सुधरी है तो वहीं नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी टॉप 100 तो छोड़िए टॉप 200 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं.

शनिवार को जारी रैंकिंग में एनडीएमसी को साफ सफाई के मामले में देशभर मे चौथा स्थान मिला, जबकि बीते साल 202 रैंकिंग वाली साउथ एमसीडी ने बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप 50 में अपनी जगह बनाई और देशभर में 32वां रैंक हासिल किया है.

Advertisement

एनडीएमसी की बात करें तो 2017 की रैंकिंग में उसे 7वां स्थान मिला था जो 3 कदम ऊपर की छलांग के साथ 4 पर पहुंच गया.  

नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी पिछड़े

2018 के सर्वे में भले ही साउथ एमसीडी ने अपनी रैंकिंग सुधारी है, लेकिन दिल्ली की बाकी दोनों एमसीडी नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी काफी ज्यादा पीछे हैं. हालांकि नॉर्थ एमसीडी ने इस साल बेहतर रैंकिंग हासिल की है. नॉर्थ एमसीडी को इस साल 206 रैंकिंग हासिल हुई है. पिछले साल यानी 2017 में नॉर्थ एमसीडी को 279 रैंकिंग हासिल हुई थी.

नॉर्थ एमसीडी की रैंकिंग तो ठीक हुई है, लेकिन इसके बावजूद उसकी रैंकिंग इतने पीछे है जिसे सुधारने के लिए उसे कड़ी मेहनत करनी होगी.  वहीं ईस्ट एमसीडी ने साल 2017 की रैंकिंग से भी खराब प्रदर्शन किया है , जो कि उसके काम करने के तरीके पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Advertisement

साउथ और नॉर्थ एमसीडी ने जहां पिछले साल के मुकाबले अपनी रैंकिंग में सुधार किया है तो वहीं ईस्ट एमसीडी ने पिछले साल मिली 196 रैंकिंग से काफी पीछे 341 रैंकिंग हासिल की है.  आपको बता दें कि ईस्ट एमसीडी ही वो निगम है जहां अक्सर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement