Advertisement

मुश्किल में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर! दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने 9 को भेजा नोटिस

इन डॉक्टरों में मैक्स हॉस्पिटस की सीनियर गॉयनेकोलोजिस्ट भी शामिल हैं. मेडिकल काउंसिल ने सभी से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने भेजा नोटिस दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने भेजा नोटिस
जावेद अख़्तर/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के लाइसेंस पर सियासी घमासान के बाद अब इस केस में दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने एक्शन लिया है. जीवित बच्चे को मृत घोषित करने के मामले में काउंसिल ने अस्पताल के 9 डॉक्टरों और 2 नर्स को नोटिस भेजा है.

शालीमार बाग स्थित जिस मैक्स हॉस्पिटल में ये मामला सामने आया था, उसके डॉक्टरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. इन डॉक्टरों में मैक्स हॉस्पिटस की सीनियर गॉयनेकोलोजिस्ट भी शामिल हैं. मेडिकल काउंसिल ने सभी से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

Advertisement

बता दें कि मैक्स हॉस्पिटल में इसी साल 30 नवंबर को जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था. इनमें एक लड़की और एक लड़का था. परिवार वालों ने बताया कि डिलीवरी के साथ ही बच्ची की मौत हो गई, जबकि डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया था, जबकि वो नवजात जीवित था.

इस लापरवाही के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था. सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय डीजीएचएस ने कई मामलों में लापरवाही बरतने के लिए अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया था. अरविंद केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर काफी बवाल भी हुआ था, क्योंकि आदेश आने के बाद हॉस्पिटल में नए मरीजों की भर्ती बंद कर दी गई थी.

इसके बाद अपीलीय प्राधिकरण ने दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगा दी. वहीं उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि इस मुद्दे पर 'निहित हितों' के कारण 'गलत सूचना का अभियान' चलाया गया. बयान में कहा गया, 'उपराज्यपाल का कार्यालय किसी भी स्तर पर इस मामले में शामिल नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement