Advertisement

डॉक्टर किडनैपिंग केसः फर्जी दस्तावेज के सहारे ओला में लगाई थी गाड़ी

दिल्ली के डॉक्टर को अगवा करने की साजिश का पर्दाफाश तो पुलिस ने कर ही दिया है, साथ ही ओला जैसी कैब सर्विस में होने वाली एक बड़ी लापरवाही भी इस केस ने उजागर की है. पुलिस तफ्तीश में खुलासा हुआ कि अपहरणकर्ताओं ने एक साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज बनाकर अपनी एक गाड़ी को ओला कैब में लगाया था.

अपहरण के इस मामले में ओला की लापरवाही भी सामने आई है अपहरण के इस मामले में ओला की लापरवाही भी सामने आई है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

दिल्ली के डॉक्टर को अगवा करने की साजिश का पर्दाफाश तो पुलिस ने कर ही दिया है, साथ ही ओला जैसी कैब सर्विस में होने वाली एक बड़ी लापरवाही भी इस केस ने उजागर की है. पुलिस तफ्तीश में खुलासा हुआ कि अपहरणकर्ताओं ने एक साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज बनाकर अपनी एक गाड़ी को ओला कैब में लगाया था.

मेट्रो अस्पताल के डॉक्टर श्रीकांत गौड की किडनैपिंग में तीन नहीं बल्कि चार मास्टरमाइंड शामिल हैं. जिनमें से तीन पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, जबकि पुलिस एक आरोपी प्रमोद की तलाश कर रही है. वो भी इस किडनैपिंग में शामिल था. उसने किसी ना किसी तरीके से इन तीनों की मदद की थी.

Advertisement

पुलिस को पूछताछ और जांच में पता चला कि सुशील और अनुज ने दिल्ली में एंट्री का प्लान बनाया था. अपनी खौफनाक साजिश के तहत ही उन्होंने ओला कैब में गाड़ी लगवाई थी. इस काम के लिए सुशील ने फर्जी कागजात के सहारे पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था.

फिर गाड़ी के दस्तावेज बनाए और दिल्ली ओला कैब में गाड़ी लगवा दी. इसके बाद इन लोगों ने शिकार की तलाश शुरू की. वारदात के दिन सुशील ने डॉक्टर श्रीकांत को सवारी के तौर पर कैब में बैठाया और फिर उसके तीन अन्य साथी रास्ते में गाड़ी में आकर बैठे थे.

अपहरण की इस हाईप्रोफाइल वारदात ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ओला कैब का इस्तेमाल ज्यादातर एनसीआर के लोग करते हैं. ऐसे में इस तरह की वारदात को शिकार कोई भी हो सकता है.

Advertisement

इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के बीच तालमेल की कमी भी उजागर हुई है. जिसका नतीजा ये हुआ कि किडनैपर मेरठ में दो बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. अब इस मामले के खुलासे के बाद दिल्ली में संचालित कैब सर्विस पर ही सवाल उठने लगे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement